कांग्रेस कोटे से अब चार के बदले तीन को ही मंत्री पद, रालोजपा में टूट महज अफवाह

Patna– राज्य में सरकार गठन और मंत्रियों के पद की दावेदारी के बीच दिल्ली से पटना लौटे बिहार प्रभारी भक्त चरण दास ने कहा है कि 16 अगस्त को होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार में कांग्रेस कोटे से दो ही मंत्रियों को शपथ ग्रहण करवाया जाएगा.

जबकि मंत्रिमंडल विस्तार के बाद एक और को मंत्री पद की शपथ दिलवायी जायेगी.

यहां बतला दें कि इसके पहले कांग्रेस कोटे से चार मंत्री पद देने की बात कही जा रही थी.

लेकिन अब बिहार प्रभारी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि कांग्रेस कोटे से कुल तीन ही मंत्री बनने जा रहे हैं.

भक्त चरण दास के इस दावे के बाद माना जा रहा है कि

कांग्रेस की नजर विधान सभा अध्यक्ष की कुर्सी पर लगी हुई है.

यही कारण है कि वह अपना एक मंत्री पद की कुर्बानी को तैयार है.

मंत्रियों का नाम अभी फाइनल नहीं-प्रभारी भक्त चरण दास

वैसे भक्त चरण दास ने संभावित मंत्रियों पर अपना पत्ता नहीं खोला,

उन्होने ने कहा कि मंत्रियों के नाम पर अभी विचार चल रहा है,

जल्द ही इसे अंतिम रुप दे दिया जाएगा.

माना जा रहा है कि भक्त चरण दास शपथ ग्रहण के पहले अपना पत्ता नहीं खोलना चाहते.

रालोजपा में टूट की खबर महज अफवाहप्रिंस पासवान

इस बीच रालोजपा में टूट की खबरों को महज अफवाह बतलाते हुए

आज रालोजपा के सभी सांसद रालोजपा कार्यलय में उपस्थित हुए.

बीना देवी, चंदन सिंह और महबूब अली कैसर की उपस्थिति में प्रिंस पासवान ने कहा कि हम सभी एकजूट हैं.

रालोजपा टूटने की खबर विरोधी दल की साजिश है,

हम सभी की आस्था राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति पारस में अटूट है.

 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही हम लोग चुनाव लड़ेंगे.

उठो राजू, अभी हमें देखने है तेरे कई जलबे-अमिताभ बच्चन

spot_img

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img