आज से सड़क पर नहीं, प्लांट के अंदर होगा आंदोलन: एचइसी कर्मी  

रांची: एचइसी कर्मी  ने पिछले पाँच दिनों से 15 महीने के बकाया वेतन के भुगतान और सीआइएसएफ द्वारा किए गए लाठीचार्ज के खिलाफ सड़क पर प्रदर्शन कर रहें है।

इस कारण प्लांट के अदंर कोई भी अधिकारी प्रवेश नहीं कर पा रहें है। प्लांट के निदेशक भी डर के कारण मुख्यालय नहीं आ रहे हैं।

एचइसी बचाओ मजदूर जन समिति की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया है कि बुधवार से सभी कर्मचारी कारखाने के अंदर अपनी-अपनी ड्यूटी पर जाएंगे।

यही नहीं, जब तक वेतन का भुगतान नहीं हो जाता है, तब तक वे प्लांटों के गेट पर नारेबाजी करेंगे। निदेशक आने पर, उन्हें एचसीआई मुख्यालय का घेराव किया जाएगा।

बैठक में समिति के नेता ने बताया कि पिछले दिनों एचसीआई गेस्ट हाउस में निदेशक के साथ हुई वार्ता में तय हुआ था कि निदेशक 16 अक्टूबर को वेतन भुगतान की तिथि बताएंगे, लेकिन निदेशक ने इस संबंध में समिति के नेताओं से कोई वार्ता नहीं की।

इस वादाखिलाफी के कारण, मजदूरों में आक्रोश है, और उन्होंने निदेशकों से आह्वान किया है कि वे वेतन का भुगतान दुर्गा पूजा से पहले करें, अन्यथा औद्योगिक अशांति के लिए उन पर जवाबदेही होगी।

Share with family and friends: