जमशेदपुर ।
जमशेदपुर के बाजारों में अलग अलग किस्म के आम उतर चुके हैं। हांलाकि बिहार और उत्तरप्रदेश के आम बाजार में नही आए हैं। लेकिन जमशेदपुर फल बाजार बंगाल और मद्रासी आमों से पट चुका हैं।अभी जमशेदपुर के बाजार में 80 रुपया से 180 रुपया किलों तक आम बिक रहा हैं। वही शाही लीची जहां 90 से 100 रुपए बिक रहा है।जबकि चीनी लीची 70 से 80 रुपए बिक रहा हैं।इस सबंध में फल विक्रेता गिरीश ने बताया कि बिहार से आम आने के बाद आमों की कीमतों में और गिरावट आएगी।।वैसे जमशेदपुर में आम अभी 80 के उपर मिल रहा हैं।वही लीची 80 से 100 रुपया बाजार में बिक रहा हैं। उन्होंने बताया की केला अभी बाजार में 50 से 60 रुपया दर्जन बिक रहा हैं।
फल के दाम ( रुपए प्रति किलो)
आम सुंदरी -120-140 रुपए
आम बैगनपीली -90-100 रुपए
आम (लंगड़ा बंगाल )-100-120 रुपए
हिमसागर आम (बंगाल) 80-100 रुपए
लीची – 90-100 रुपए
सेब – 220-240 रुपए( टाईगर)
शिमला सेब -150-160 रुपए
सेब – 250-260 रुपए (फुजी)
अनार- 180-200 रुपए
माल्टा -110-120 रुपए
केला – 50-60 दर्जन
पीला केला 60-70 दर्जन
कीवी – 120-130 रुपए तीन पीस
अंगूर- 120-130 रुपए
डाब – 30- 40 रुपए
नारियल 25- 30 रुपए
तरबूज 10-15 रुपए
खरबूजा -70-80 रुपए