Ranchi-10 जून को रांची के मेन रोड में विरोध प्रर्दशन के दौरान हिंसा को लेकर पुलिस अपनी जांच में जुट गयी है. इसी क्रम में एफएसएल की टीम ने काली मंदिर पहुंच कर बिजली के खम्भे में फंसी गोली को निकाला. टीम ने मंदिर के आसपास स्थित दुकानदारों से भी बात की.
किसकी गोली से हुई मौत, इसी गोली से होगा खुलासा
बता दें कि निष्कासित भाजपा नेता नूपुर शर्मा के एक बयान के बाद 10 जून राजधानी रांची के मेन रोड में जमकर बवाल हुआ था. इस दौरान फायरिंग भी की गई थी. एक गोली बिजली के खंभे में फंस गई थी. इस गोली को एफसीएल की टीम खंभे से निकालकर अपने साथ ले गई. बताया जा रहा है कि इस गोली से ही इस बात का पता चलेगा कि मृतकों की मौत किसकी गोली से हुई थी, यह पुलिस की गोली थी या आसामाजिक तत्वों की इसका खुलासा हो सकेगा.
रिपोर्ट- शाहनवाज