ईंधन निदेशक ने किया बरवाडीह कोयला खनन परियोजना का दौरा, विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

ईंधन निदेशक श्री शिवम श्रीवास्तव ने NML पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना का तीन दिवसीय दौरा किया, जिसमें उन्होंने परियोजना की प्रगति की समीक्षा की, नई सुविधाओं का उद्घाटन किया तथा कर्मचारियों के साथ संवाद स्थापित किया. दौरे की शुरुआत सीकरी टाउनशिप में अवसंरचना कार्यों की विस्तृत समीक्षा से हुई. ईंधन निदेशक ने क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (कोयला खनन) के साथ निर्माणाधीन क्षेत्रों का निरीक्षण किया और टाउनशिप विकास कार्यों की प्रगति का आकलन किया.

ईंधन निदेशक ने खेला क्रिकेट मैच

दूसरे दिन, ईंधन निदेशक ने लागतु स्थित नवनिर्मित CISF बैरक का उद्घाटन किया. इसके बाद उन्होंने सीकरी टाउनशिप में नवनिर्मित बैचलर हॉस्टल-3 का भी उद्घाटन किया. उद्घाटन के उपरांत ईंधन निदेशक और क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (कोयला खनन) के बीच एक मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच आयोजित किया गया, जिसमें ईंधन निदेशक ने शानदार जीत दर्ज की. उसी दिन शाम को ईंधन निदेशक के सम्मान में एक गजल संध्या का भी आयोजन किया गया, जिसमें कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी और कार्यक्रम को यादगार सांस्कृतिक संध्या में बदल दिया.

तीसरे दिन हुई विभिन्न मुद्दों पर चर्चा

तीसरे दिन, एक खुला मंच ओपन फोरम  आयोजित किया गया, जिसमें हजारीबाग स्थित सभी NTPC कोयला खनन परियोजनाओं के कर्मचारियों ने नेतृत्व से सीधा संवाद किया. इस सत्र ने सुझाव साझा करने, स्पष्टीकरण प्राप्त करने तथा संचालन, कल्याण और परियोजना से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा का अवसर प्रदान किया. इसी खुला मंच के साथ बहु दिवसीय दौरा सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ. शनिवार संध्या से शुरू हुए इस दौरे के दौरान ईंधन निदेशक के साथ क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (कोयला खनन) श्री नवीन जैन, परियोजना प्रमुख पकरी बरवाडीह  श्री सुब्रत कुमार दास, PB-CMP के अधिकारी तथा CMHQ के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img