Gandey by-election : गांडेय में चुनाव खत्म, इतने प्रतिशत की हुई वोटिंग…

Gandey by-election

Gandey by-election – गांडेय उपचुनाव में आज मतदान खत्म हो चुका है। जानकारी के मुताबिक इस सीट पर हुए उपचुनाव में 68.26% प्रतिशत की वोटिंग हुई है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी दीपक कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि गांडेय उपचुनाव में चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। उन्होंने बताया कि शाम 5 बजे के बाद चुनाव थम गया। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक आज हुए उपचुनाव में 68.26%  प्रतिशत मतदान हुआ।

कल्पना सोरेन और दिलीप वर्मा के बीच है सीधा मुकाबला

सुबह 7 बजे से ही वोटिंग के लिए लोगों की लंबी लाइन लगी हुई थी। युवा से लेकर बूढ़ों ने भी इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। बता दें कि इस सीट पर सीधा मुकाबला इंडी गठबंधन से पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन और बीजेपी दिलीप वर्मा के बीच सीधा मुकाबला हो रहा है।

देखिए सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक का पूरा लेखा-जोखा

सुबह 7 से 9 बजे के वोटिंग टर्न आउट तक  10.37% मतदान हुआ

सुबह 7 से 11 बजे के वोटिंग टर्न आउट तक  24.02% मतदान हुआ

सुबह 7 से 1 बजे के वोटिंग टर्न आउट तक  40.38% मतदान हुआ

सुबह 7 से 3 बजे के वोटिंग टर्न आउट तक 53.82% मतदान हुआ

सुबह 7 से 5 बजे के वोटिंग टर्न आउट तक 66.45% मतदान हुआ

 

Share with family and friends: