5th चरण वोटिंग : 2019 के मुकाबले इस बार करीब 2 फीसदी की गिरावट

5th चरण वोटिंग : 2019 के मुकाबले इस बार करीब 2 फीसदी की गिरावट

पटना : लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान के तहत आज छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर वोटिंग हो रही है। मतदान सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगा। 5वें चरण में बिहार, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, झारखंड, महाराष्ट्र, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल की 49 सीटों पर वोटिंग हो रही थी जो कि खत्म हो गई है।

22Scope News

बिहार के जिन पांच सीटों पर चुनाव हो रहे हैं उसमें मधुबनी, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर में सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हुई। मतदाता सुबह से ही लाइन में खड़े होकर वोटिंग कर रहे थे। इस चरण में मतदाता कुछ जागरूक दिखाई दिए। बता दें कि 2019 के मुकाबले इस बार भी वोटिंग फीसदी कम रही। इस बार पांचों सीटों पर कुल 55.85 फीसदी वोटिंग हुई। 2019 में इन्हीं पांचों सीटों पर कुल 57.07 फीसद मतदान हुआ था।

चुनाव खत्म होने के बाद बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने मीडिया को संबोधित किया। उनके साथ बिहार के एडीजी ला एंड ऑर्डर जेएस गंगवार भी मौजूद थे। एचआर श्रीनिवास ने पांचवां चरण में हुए चुनाव को लेकर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सीतामढ़ी (57.55), मधुबनी (52.20), मुजफ्फरपुर (58.10), सारण (54.50) और हाजीपुर में 56.84 फीसद मतदान हुआ। कुल 55.85 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि सारण और सीतामढ़ी सीट पर कुछ जगहों के बूथों पर कुछ विवाद की खबरे समाने आई है। आयोग के पास शिकायत पहुंचते ही मामले की जांच करते हुए विवाद को समाप्त कर मतदान की प्रक्रिया बहाल की गई।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि मतदान शांतिपूर्ण रहा। कुछ जगहों पर ईवीएम की शिकायत थी। इसका निष्पादन तुरंत कर दिया गया। पांचवें चरण में कुल पांच लोकसभा सीटों पर मतदान हुए। इसके लिए आयोग की तरफ से 9433 मतदान केंद्र बनाए गए थे। इस पांचवें चरण के चुनाव में 84 मतदाता चुनावी मैदान में थे। जिसमें छह महिला उम्मीदवार भी थी। जिनका भविष्य ईवीएम में कैद हुआ है। उन्होंने कहा कि कुछ जगहों पर मतदान अभी भी जारी है।

यह भी पढ़े : पांचवां चरण : 5 सीटों पर दोपहर 5 बजे तक 52.35 फीसदी वोटिंग

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

अविनाश सिंह की रिपोर्ट

Share with family and friends: