पटना : खबर राजधानी पटना से है जहां पटना पुलिस ने राजधानी पटना में सीसीटीवी कैमरा लगाने के नाम पर चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के सरगना समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। एजी कॉलोनी के घर में सीसीटीवी कैमरा लगाने की आड़ में रेकी की थी। उसके बाद चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
सीटी एसपी सेंट्रल ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि गिरोह का सरगना धीरज नामक एक शख्स है। जो चोरी की घटनाओं में पहले भी जेल जा चुका है। कर्ज लेकर जेल से बेल करवाया और कर्ज चुकाने के चक्कर में चोरी किया। चोरी के समान के साथ नगद के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने चोरी का भूषण और नगद राशि बरामद की है।
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट