BADH: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व के सबसे बड़े क्रूज गंगा विलास को आज हरी झंडी दिखाई. फाइव स्टार होटल जैसे ठाठ वाला यह क्रूज बिहार और झारखंड में भी पहुंचेगा. बिहार के बक्सर, मुंगेर और पटना से गुजरेगा. वहीं झारखंड के साहिबगंज में भी क्रूज पहुंचेगा. 17 को पटना और 23 जनवरी को साहिबगंज पहुंचेगा.

इस क्रूज पर कई देश के सैलानी मौजूद है. बिहार में 6 जगहों पर ये क्रूज भ्रमण करेगा. प्रधानमंत्री ने बटन दबा कर 6जेटी के शिलान्यास के साथ- साथ क्रूज रिपेयरिंग सेंटर का भी उद्घाटन किया.
इधर पटना से वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने क्रूज को हरी झंडी दिखाई. उसी क्रम में देश के उतरायण गंगा किनारे बाढ़ में भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण भारत सरकार द्वारा उमानाथ घाट पर अधिकारियों ने भी झंडा दिखाया.

क्रूज पर पर्यटकों के लिए होगी खास व्यवस्था
23 को गंगा विलास क्रूज साहिबगंज पहुंचेगा. यहां पर्यटक रात्रि विश्राम
करेंगे और फिर सुबह अपने गंतव्य के लिए रवाना हो जाएगा.
क्रूज के पर्यटकों के लिए साहिबगंज में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे.
पर्यटकों के लिए यहां पर खास व्यवस्था होगी.
साहिबगंज उपायुक्त रामनिवास यादव ने बताया कि
जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा बंदोबस्त सहित अन्य तैयारी की गई हैं.
डीसी ने बताया कि 23 जनवरी रात में साहिबगंज में रुकने के
बाद क्रूज पर उपस्थित मेहमानों के लिए स्थानीय
कल्चरल एक्टिविटीज के कार्यक्रम भारत सरकार से अनुमति मिलने के बाद किए जाएंगे.
यह बिहार में पटना, झारखंड में साहिबगंज, पश्चिम बंगाल में कोलकाता,
बांग्लादेश में ढाका और असम में गुवाहाटी जैसे प्रमुख शहरों सहित 50 पर्यटन स्थलों की यात्रा करेगा.
पहली यात्रा में स्विट्जरलैंड के 32 पर्यटक कर रहे यात्रा
एमवी गंगा विलास शिप 62 मीटर लंबी और 12 मीटर चौड़ी है. इसमें तीन डेक हैं और 36 पर्यटकों की क्षमता वाले 18 सुइट्स हैं, जिनमें सभी सुविधाएं हैं. क्रूज की पहली यात्रा में स्विट्जरलैंड के 32 पर्यटक, वाराणसी से डिब्रूगढ़ की यात्रा का आनंद उठाएंगे. डिब्रूगढ़ में एमवी गंगा विलास के आगमन की अपेक्षित तारीख एक मार्च, 2023 निर्धारित है.
- Jamshedpur News: सदर अस्पताल पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी, ओपीडी में बैठकर खुद मरीजों का किया इलाज
- Ranchi News: झारखंड विधानसभा शीतकालीन सत्र 2025 को लेकर अध्यक्ष रवीन्द्र नाथ महतो ने की अहम बैठक
- Hazaribagh News: 17वीं झारखंड यूथ वॉलीबॉल चैंपियनशिप 2025 का आयोजन, बेस्ट खिलाड़ी का होगा नेशनल टीम में चयन
Highlights
