हर घर गंगाजल: हर घर में 135 लीटर प्रति व्यक्ति को मिलेगा पानी- सीएम नीतीश

राजगीर : ‘हर घर गंगाजल’ योजना का उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने

उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज से हर घर गंगाजल योजना की शुरुआत हुई है.

यह योजना जल जीवन हरियाली योजना के तहत बनाई गई है.

उन्होंने कहा कि हर घर में 135 लीटर प्रति व्यक्ति को गंगाजल मिलेगा,

जिसका पूरा लक्ष्य 2051 तक रखा गया है.

ये योजना चिंता का विषय था, जिसके लिए हमने ऑल पार्टी की बैठक बुलाई

और सबकी बातें हमने सुनी. उसके बाद हमने तय कर लिया कि जल जीवन हरियाली योजना की शुरुआत होगी.

rajgir nitish1

जल जीवन हरियाली योजना का पार्ट है ‘हर घर गंगाजल’

सीएम नीतीश ने कहा कि हमने जो जल जीवन हरियाली योजना की शुरुआत की

इसी का ‘हर घर गंगाजल’ पार्ट है. गंगाजल की आपूर्ति हमने राजगीर, गया, बोधगया और नवादा में की.

जो गंगाजल आ रहा है वो नवादा जिले का हिस्सा है.

एक हिस्सा राजगीर आ रहा है दूसरा हिस्सा गया और बोधगया जा रहा है.

और तीसरा हिस्सा नवादा जा रहा है. तीन जगह पूरा हो गया.

उन्होंने कहा कि आज राजगीर में किया गया है. 28 नवंबर को गया और बोधगया में किया जायेगा. कुछ महीने बाद नवादा में भी इसका उद्घाटन होगा. सीएम नीतीश ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि अब सभी जगहों पर करिए.

rajgir nitish12

जल संकट को दूर करने के लिए लायी योजना

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि जल संकट को दूर करने के लिए ये योजना लायी है. आज जो काम हुआ है ये बड़ी उपलब्धि है. पहले यहां जल संकट बहुत था. पीने के पानी के लिए लोगों को बहुत दूर जाना पड़ता था, इसलिए ये योजना लायी गई है. अब हर में पानी पहुंच जायेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि हर घर में प्रति व्यक्ति को प्रतिदिन 135 लीटर पानी मिलेगा. एक घर में प्रतिदिन जितनी पानी की जरूरत होती है उतना पानी आपलोगों को मिलेगा.

राजगीरवासियों से अपील करते हुए कहा कि अब नीचे पानी मत ले जायेगा. इसलिए ये योजना हमने लायी है. खेती करने में भी कोई दिक्कत नहीं होगी. राजगीर में हमने कई काम किये. 2009 में घोड़ा कटोरा तक जाने के लिए स्थल बनाया. ये एक ऐतिहासिक स्थल है. यहां हमने भगवान बुद्ध की प्रतिमा लगावा दी.

हर घर गंगाजल: कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित

‘हर घर गंगाजल’ योजना कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी, जदयू सांसद कौशलेंद्र कुमार सहित कई अधिकारी भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कन्वेंशन सेंटर राजगीर से बटन दबाकर हर घर गंगाजल योजना का उद्घाटन किया.

Video thumbnail
पहलगाम हमले के विरोध में रांची में RJD का कैंडल मार्च, लोगों में दिखा आक्रोश | Ranchi | 22Scope
06:31
Video thumbnail
कोयलांचल की बड़ी खबरें। Dhanbad News। Jharia news। Jharkhand News।
05:34
Video thumbnail
आजसू नेत्री ज्योत्सना केरकेट्टा हुई CYBER BULLYING का शिकार। आरोपी गिरफ्तार
01:47
Video thumbnail
Chainpur में कृषि मेला सह कार्यशाला का विधिवत उद्घाटन, कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की हुए शामिल
04:40
Video thumbnail
रात 10 बजे की बड़ी ख़बरें | Jharkhand News | Today News | News@22SCOPE Big News | (24-04-2025)
12:25
Video thumbnail
पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में रांची में कैंडल मार्च, कई नेता हुए शामिल |22Scope
11:23
Video thumbnail
इंस्टाग्राम पर फर्जी वीडियो डालने वाला आरोपी धराया, आजसू युवा नेत्री ने थाना में की थी शिकायत
03:12
Video thumbnail
जयराम से बात कर फार्मेसी कॉउंसिल के कार्यकाल पूरे होने के बाद भी बने रहने पर देवेंद्र का बड़ा एलान
04:48
Video thumbnail
रांची: DC की अध्यक्षता में चौकीदार परीक्षा को लेकर बैठक, DD न्यूज का OTT प्लेटफॉर्म हुआ लॉन्च
03:08
Video thumbnail
आतंकी हमले की कहानी कश्मीरी पंडितों ने रो - रो कर बताई, दिल्ली में निकाला मार्च | Pahalgam Attack
10:53