राजगीर : ‘हर घर गंगाजल’ योजना का उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने
Highlights
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज से हर घर गंगाजल योजना की शुरुआत हुई है.
यह योजना जल जीवन हरियाली योजना के तहत बनाई गई है.
उन्होंने कहा कि हर घर में 135 लीटर प्रति व्यक्ति को गंगाजल मिलेगा,
जिसका पूरा लक्ष्य 2051 तक रखा गया है.
ये योजना चिंता का विषय था, जिसके लिए हमने ऑल पार्टी की बैठक बुलाई
और सबकी बातें हमने सुनी. उसके बाद हमने तय कर लिया कि जल जीवन हरियाली योजना की शुरुआत होगी.

जल जीवन हरियाली योजना का पार्ट है ‘हर घर गंगाजल’
सीएम नीतीश ने कहा कि हमने जो जल जीवन हरियाली योजना की शुरुआत की
इसी का ‘हर घर गंगाजल’ पार्ट है. गंगाजल की आपूर्ति हमने राजगीर, गया, बोधगया और नवादा में की.
जो गंगाजल आ रहा है वो नवादा जिले का हिस्सा है.
एक हिस्सा राजगीर आ रहा है दूसरा हिस्सा गया और बोधगया जा रहा है.
और तीसरा हिस्सा नवादा जा रहा है. तीन जगह पूरा हो गया.
उन्होंने कहा कि आज राजगीर में किया गया है. 28 नवंबर को गया और बोधगया में किया जायेगा. कुछ महीने बाद नवादा में भी इसका उद्घाटन होगा. सीएम नीतीश ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि अब सभी जगहों पर करिए.

जल संकट को दूर करने के लिए लायी योजना
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि जल संकट को दूर करने के लिए ये योजना लायी है. आज जो काम हुआ है ये बड़ी उपलब्धि है. पहले यहां जल संकट बहुत था. पीने के पानी के लिए लोगों को बहुत दूर जाना पड़ता था, इसलिए ये योजना लायी गई है. अब हर में पानी पहुंच जायेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि हर घर में प्रति व्यक्ति को प्रतिदिन 135 लीटर पानी मिलेगा. एक घर में प्रतिदिन जितनी पानी की जरूरत होती है उतना पानी आपलोगों को मिलेगा.
राजगीरवासियों से अपील करते हुए कहा कि अब नीचे पानी मत ले जायेगा. इसलिए ये योजना हमने लायी है. खेती करने में भी कोई दिक्कत नहीं होगी. राजगीर में हमने कई काम किये. 2009 में घोड़ा कटोरा तक जाने के लिए स्थल बनाया. ये एक ऐतिहासिक स्थल है. यहां हमने भगवान बुद्ध की प्रतिमा लगावा दी.
हर घर गंगाजल: कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित
‘हर घर गंगाजल’ योजना कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी, जदयू सांसद कौशलेंद्र कुमार सहित कई अधिकारी भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कन्वेंशन सेंटर राजगीर से बटन दबाकर हर घर गंगाजल योजना का उद्घाटन किया.