40 C
Jharkhand
Friday, March 29, 2024

Live TV

सूरज महली हत्याकांड का खुलासा, हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

रांची : सूरज महली हत्याकांड का खुलासा- इटकी थाना क्षेत्र में हुए जमीन कारोबारी सूरज महली

हत्याकांड का खुलासा रांची पुलिस ने कर दिया है. रांची पुलिस ने हत्याकांड में शामिल

दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया.

गिरफ्तार दोनों अपराधियों का नाम संतोष मिंज और अनिल उरांव है.

पुलिस ने अपराधी के पास से दो देसी पिस्तौल और तीन जिंदा गोली बरामद किया.

सूरज महली हत्याकांड का खुलासा

जमीन के धंधे में हुआ था विवाद

ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए मीडिया को जानकारी दी कि संतोष मिंज और अनिल उरांव ने ही सूरज महली को गोली मार कर हत्या की थी. जमीन कब्जा और जमीन के धंधे में हुए विवाद के बाद सूरज महली की हत्या कर दी गई थी. सूरज का शव 23 नवंबर को रांची के इटकी थाना क्षेत्र में मिला था. ग्रामीण एसपी ने बताया कि दोनों ने योजनाबद्ध तरीके से इसकी हत्या की.

सूरज महली हत्याकांड का खुलासा

सूरज महली हत्याकांड का खुलासा: गोली मारकर नदी के किनारे फेंका

बता दें कि सूरज महली की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद शव को लद्दा नदी के किनारे फेंककर भाग गये. सूरज जमीन कारोबार से जुड़ा था. उसकी स्कूटी किसी दूसरे जगह से मिली थी. सूरज के माथे पर गहरा जख्म लगा हुआ था.

सूरज महली हत्याकांड का खुलासा

हत्या के बाद ग्रामीणों ने किया था सड़क जाम

राजधानी रांची के नगड़ी थाना क्षेत्र के लालगुटवा निवासी जमीन कारोबारी सूरज महली की हत्या के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया था. रांची-गुमला मुख्य मार्ग एनएच23 कटहल मोड़ के पास शव रखकर लोगों ने आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की. सड़क जाम होने के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी. जिस वजह से राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. हालांकि मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस प्रशासन ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम हटा लिया. लोग आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.

सूरज महली हत्याकांड का खुलासा: पीड़ित परिजनों को हरसंभव मदद का मिला आश्वासन

ग्रामीणों के मुताबिक दलादली चौक स्थित अंग्रेजी शराब दुकान के पास अपराधियों का जमावड़ा लगा रहता है. ग्रामीणों ने उस स्थान से जमावड़ा हटाने की मांग की. मामले की गंभीरता को देखते हुए नगड़ी बीडीओ घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित परिजनों को हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया. तब जाकर मामला शांत हुआ.

रिपोर्ट: मुर्शीद आलम

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles