गैंगस्टर प्रिंस खान ने सरयू राय और कृष्णा अग्रवाल को दी धमकी! ऑडियो वायरल

प्रिंस खान

धनबाद. कुख्यात अपराधी प्रिंस खान का एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय और धनबाद मारवाड़ी सम्मेलन के जिलाध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल को धमकी दे रहे हैं। हालांकि इस ऑडियो की पुष्टि न्यूज 22स्कोप नहीं करता है।

प्रिंस खान का वायरल ऑडियो

1 मिनट 19 सेकेंड के इस ऑडियो में कथित रूप से प्रिंस खान कह रहे हैं, ‘अभी-अभी मैंने सोशल मीडिया के माध्यम से देखा कि सरयू राय और कृष्णा अग्रवाल… ये लोग जो चूल्हा पर राजनीति की रोटी सेक रहे हैं, मेरा नाम लेकर तो मेरा चूल्हा पर सिर्फ रक्तनीति का रोटी सेंका जाता है, राजनीति का नहीं। तू लोगों को राजनीति करना है तो अपनी पार्टी का मुद्दा उठा कर करो। मुझे बीच में मत लाना। नहीं तो तुम लोगों के सर में जो बाल बचा है न दोनों रे टकला …सरयू राय और कृष्णा अग्रवाल, दोनों से सर से बाल पूरा उखाड़ देंगे, याद रखना।’

वह आगे कहते हैं, ‘तुम लोग जनता को (गाली) बनाना। ढुल्लू महतो को टिकट मिल गया तो उसको टिकट मिल गया। तुम लोगों को तो (गाली) गम इस बात का है कि महतो को टिकट मिल गया। (गाली) अपराधी सिर्फ ढुल्लू महतो है रे। इससे पहले जो चार गो नरसंहार करके विधायक जेल में है तो का उ पूजा करके जेल गया है रे। (गाली) मेरे प्रति राजनीति मत करना। समझा। तुम लोग का औकात है रे प्रिंस खान को रोक लेने का। प्रिंस खान को सिर्फ प्रिंस खान रोक सकता है। दोबारा सुन लिये तो समझ लेना, तुम लोगों के सिर का एक भी बाल नहीं बचेगा। देखेंगे कौन तुम लोगों को बचा लेगा।’

Share with family and friends: