जमशेदपुरः लव योरसेल्फ फिटनेस सेंटर बिष्टुपुर में इस बार नवरात्रि के अवसर पर 13 अक्टूबर को गरबा डांस फिटनेस प्रोग्राम आयोजित कर रहा है. जिसमें महिलाओं को ही इसमें भाग लेने के लिए एंट्री फीस 800 रूपए रखी गई है. जबकि 5 से 12 साल तक की बच्चियों के लिए प्रवेश निशुल्क है. कार्यक्रम में महिलाएं पारंपरिक ड्रेस में भाग लेगी.
फिटनेस सेंटर के टेरेस पर इसका आयोजन होना है, जो 13 अक्टूबर को किया जाएगा. कार्यक्रम शाम 4 बजे से शुरू होकर 9:30 बजे समाप्त होगा. यह जानकारी लव योरसेल्फ फिटनेस सेंटर की संचालिका कोमल सिंह ने दी. उन्होंने बताया की त्योहार की धूम शुरू हो गई है. गरबा डांस के दौरान फिटनेस का पूरा ध्यान रखने की हमारी कोशिश रही है.
फिटनेस सेंटर की सुनीता ने बताया की गरबा डांस के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ फिटनेस का भी पूरा ध्यान रखने के लिए कार्यक्रम को आयोजन किया जा रहा है. इसमें गरबा के अलावा इंडियन नाइट कार्यक्रम का आयोजन होगा.
रिपोर्टः लाला जबीन