Garhwa Accident : गढ़वा जिले के मेराल थाना क्षेत्र के लातदाग गांव के समीप NH75 फोरलेन पर एक भीषण सड़क दुर्घटना घटी है जहां एक कार और ट्रक में भीषण टक्कर हुआ है। दुर्घटना में एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई है वहीं पांच लोग घायल हो गए हैं। घायलों में तीन की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। ट्रक और कार की भीषण टक्कर हो गई।
Highlights
ये भी पढे़ं-Bokaro Breaking : बॉडीगार्ड ने खुद को गोली मार कर ली आत्महत्या…

Garhwa Accident : इनोवा कार में सवार होकर जा रहे थे महाकुंभ
जानकारी के अनुसार हादसे में कार सवार रांची हटिया निवासी शंभू कुमार राय की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि अन्य तीन गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं दो लोगों को भी मामूली चोटे लगी है। रांची के हटिया से इनोवा कार में सात लोग सवार होकर महाकुंभ स्नान करने जा रहे थे इसी बीच लातदाग गांव के समीप विपरीत दिशा बंशीधर नगर तरफ से कोयला लदे ट्रक रॉन्ग साइड में जाकर टक्कर मार दी।

5 घायल, तीन की स्थिति गंभीर
दुर्घटना के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया। हादसे में मृतक की पत्नी राधा देवी, अरविंद कुमार , आदित्य सिंह, संदीप कुमार राय एवं अखिलेश यादव घायल हो गए। जानकारी मिलने पर मेराल थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को मेराल सीएचसी तथा गंभीर रूप से घायल लोगों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया।
ये भी पढे़ं-Jamshedpur Accident : अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार को रौंदा, पिता और बेटी की दर्दनाक मौत…
मेराल सीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने शंभू कुमार राय को मृत घोषित कर दिया वहीं घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घटना की जानकारी मिलने पर सीओ यशवंत नायक सीएचसी में पहुंच कर घटना की जानकारी ली तथा मृतक के परिजनों से संपर्क किया।
गढ़वा से आकाश कुमार की रिपोर्ट–