Garhwa Arrest : गढ़वा से 9 लूटेरे गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक…

Garhwa Arrest : गढ़वा से 9 लूटेरे गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक...

Garhwa Arrest : गढ़वा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय लूट गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के नौ अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। गिरोह के सदस्य ट्रेलर और टाली लूटने के अपराध में शामिल थे।

ये भी पढ़ें- Ranchi Crime : रातू काठीटांड़ में दिनदहाड़े 14 लाख रुपए की लूट, तहकीकात में जुटी पुलिस… 

पुलिस ने कई वाहन बरामद किये

बताते चलें कि रंका रोड पर ओबरा के पास 20-21 दिसंबर की रात 18 चक्का ट्रेलर (रजिस्ट्रेशन नंबर BR06GG2577) को 7-8 अपराधियों ने ओवरटेक कर लूट लिया था। अपराधियों ने अशोक लीलैंड इंजन और सफेद बलेनो कार का इस्तेमाल कर इस घटना को अंजाम दिया था। इस मामले में गढ़वा थाना कांड संख्या 689/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक गढ़वा के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गढ़वा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम ने उसी रात रंका क्षेत्र में स्थित जेपीएस लाइन होटल और इम्तियाज होटल के पास से लूटे गए इंजन और ट्रेलर को बरामद कर लिया।

Garhwa Arrest : इस तरह की कई घटनाओं को लूटेरों ने दिया है अंजाम 

छापेमारी में घटना में शामिल सभी 9 अपराधियों को विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों की निशानदेही पर लूट में प्रयुक्त सफेद बलेनो कार और अशोक लीलैंड इंजन को भी बरामद कर लिया गया। जांच में पता चला कि इन अभियुक्तों ने 26-27 अगस्त को बेलचंपा के पास इसी तरह की एक अन्य घटना को अंजाम दिया था।

ये भी पढ़ें- Latehar Crime : नेतरहाट आवासीय विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी को घूस लेते एसीबी की टीम ने रंगेहाथ दबोचा… 

इस मामले में गढ़वा थाना कांड संख्या 451/24 दर्ज की गई थी। उस घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार भी बरामद कर ली गई है। लूटे गए ट्रेलर की पहचान छिपाने के लिए उसे चांडील के पास एक गैरेज में रंग दिया गया था। अभियुक्त लूटे गए ट्रेलर, जिसकी बाजार कीमत 16-17 लाख रुपये है, केवल 5 लाख रुपये में बेचने की योजना बना रहे थे।

एक ट्रेलर और कार सहित कई समान जब्त

छापेमारी में बरामद सामानों में एक ट्रेलर, लूट में प्रयुक्त बलेनो कार, अशोक लीलैंड इंजन, स्विफ्ट डिजायर कार और आठ मोबाइल फोन शामिल हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों में तैकीर आलम, पंकज कुमार यादव, निषार अंसारी उर्फ छोटू, इमाम अंसारी, फिरदौस अंसारी, सदरे आलम, अलताफ अंसारी, बुटू यादव, और शत्रुधन चौरसिया के नाम शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- Giridih Crime : 20 रुपये की चॉकलेट के बहाने बच्ची से हैवानियत, अधेड़ गिरफ्तार… 

छापेमारी दल में शामिल पुलिसकर्मियों में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीरज कुमार, प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक चिरंजीव मंडल, थाना प्रभारी बृज कुमार, संतोष कुमार, सुभाष कुमार पासवान, असफाक आलम, जर्नाधन राउत, अमित खन्ना, अनिमेष शांतकारी, विष्णुकांत, आकाश कुमार, अभिनाश कुमार, प्रदीप केशरी, प्रदीप यादव, अभिमन्यु कुमार सिंह और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

गढ़वा से आकाश कुमार की रिपोर्ट—

Share with family and friends: