Garhwa Crime : टीएसपीसी के 6 हथियारबंद उग्रवादी गिरफ्तार, देसी कट्टा के साथ…

Garhwa Crime : गढ़वा जिला के रमकंडा पुलिस ने टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के 6 लोगों को गिरफ्तार किया है पांच देसी कट्टा 8 एमएम का 5 जिंदा गोली तीन की पैड मोबाइल एक एंड्राइड मोबाइल बुलेट की टिप बनाने का पत्थर पिट्टू बैग जिसमें जींस शर्ट टी-शर्ट आदि सामान शामिल है।

गिरफ्तार लोगों में माझिआँव थाना क्षेत्र के जाहर सरइ गांव निवासी आनंद सिंह, गढ़वा थाना क्षेत्र के हुर मधेया गांव निवासी राहुल कुमार, संतोष चौधरी, ननहकू चौधरी सीधे कला गांव निवासी जितेंद्र चौधरी एवं गढ़वा जिले के बरडीहा गांव निवासी नंदू विश्वकर्मा के नाम शामिल है।

गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडे ने अपने कार्यालय के सभागार में प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को गुप्त सूचना मिली थी कि रमकंडा थाना क्षेत्र के टोक़ी ठोगापानी के जंगल क्षेत्र में चार से पांच हथियारबंद लोग देखे गए हैं, जो अपने आप को टीएसपीसी उग्रवादी संगठन का सदस्य बताते हुए क्षेत्र में चल रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Ranchi : झारखंड विधानसभा के पास पहुंचा जंगली हाथी, परेशान रही पुलिस, फिर हुआ ये…. 

विकास कार्य के संवेदक बिड़िपत्ता व्यवसाय एवं जनप्रतिनिधियों को हथियार के बल पर डरा धमका कर क्षेत्र में लेवी असूली करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि उक्त सूचना के आलोक में सनहा दर्ज करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रंका के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया। जिसमें भंडरिया थाना प्रभारी चंदन कुमार रमकंडा थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह कुटिया रंका थाना प्रभारी अनिल नायक एवं शस्त्र बल के जवान शामिल रहे।

पुलिस को देखकर भागे हथियारधारी

इसके बाद छापेमारी दल के द्वारा छापेमारी के क्रम में क्षेत्र में ठोगा पानी के जंगल क्षेत्र में पहुंचने पर पुलिस को देखकर वर्दीधारी हथियारबंद भागने लगे। उन्होंने बताया कि जिसे पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के द्वारा उन्हें खदेड़कर हथियार के साथ पकड़ लिया गया।

ये भी पढ़ें-Dhanbad : रफ्तार का कहर, स्कार्पियो ने क्रेटा और बाइक सवार पिता पुत्री को मारी टक्कर, स्थिति गंभीर… 

कथित टीएसपीसी उग्रवादी के नाम पता पूछने पर उनके द्वारा अपना-अपना नाम पता बताया गया उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान उसने बताया कि बरडीहा गांव निवासी नंदू विश्वकर्मा के द्वारा हथियार उपलब्ध कराया गया था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ननहकू चौधरी से पूछताछ किया गया तो उसके द्वारा बताया गया कि सीधे कला गांव निवासी जितेंद्र चौधरी के पास भी एक हथियार है, तथा वह भी संगठन के सदस्य है।

दो दिन पूर्व चैनपुर क्षेत्र में देखे गए थे

उसके निशान देही पर जितेंद्र चौधरी के घर पर छापेमारी की गई। इस दौरान उसे घर से भी हथियार बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दो दिन पूर्व पलामू जिले के चैनपुर क्षेत्र से घूमते हुए गढ़वा के क्षेत्र में घुसा था। इसके बाद घेराबंदी कर पहले चार लोगों को पकड़ा गया था, इसके बाद उसके निशानदेही पर नंदू विश्वकर्मा एवं जितेंद्र चौधरी को गिरफ्तार किया गया था।

ये भी पढ़ें- अर्धनग्न अवस्था में युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस… 

उन्होंने बताया कि नंदू विश्वकर्मा को पुलिस रिमांड पर लेकर हथियार के बारे में पूछताछ करेगी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि टीएसपीसी उग्रवादी संगठन का सदस्य बताने वाले सभी लोगों को गिरफ्तार कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि उसका सफाया कर दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ननहकू चौधरी पर गढ़वा चिनिया चैनपुर मांडर थाने में 2016 से लेकर 2018 तक नौ मामले दर्ज हैं। इसमें हत्या, सड़क, लूटकांड, आर्म्सएक्ट आदि मामला शामिल है। उन्होंने बताया कि आनंद सिंह पर मेराल माझिआँव थाने में दो मामले दर्ज हैं।

Video thumbnail
अमरनाथ यात्रा करने वालों के लिए महत्वपूर्ण सूचना,जानिए किन-किन बातों का रखना होगा ध्यान |News|
03:25
Video thumbnail
मुर्शीदाबाद का मंजर देख साहिबगंज लौटे इस परिवार ने 22स्कोप पर सुनाई अपनी आपबीती
12:06
Video thumbnail
कांग्रेस का आज देशव्यापी प्रदर्शन, CBI और ED दफ्तर के बाहर देगी धरना |Congress News|
03:08
Video thumbnail
अवैध कोयला लोड दो बोलेरो की टक्कर, दो घायल, आक्रोशित लोगों ने किया बोलेरो को आग के हवाले
01:34
Video thumbnail
रांची में बुधवार को होने वाली TAC की बैठक स्थगित, जाने वजह |Ranchi News|
01:44
Video thumbnail
नगर निगम सफाई कर्मी लौटे काम पर, निगम प्रशासन के साथ हुआ समझौता |Giridih News|
03:21
Video thumbnail
बरियातू के राम जानकी मंदिर में मना स्थापना दिवस,रुद्राभिषेक व कथा का हुआ आयोजन |Ranchi News|
02:35
Video thumbnail
भोरे विधानसभा के महासमर में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार के सामने क्या है चुनौतियां, कौन देगा टक्कर?
11:14
Video thumbnail
हेमंत बने JMM के राष्ट्रीय अध्यक्ष, शिबू सोरेन बने JMM के संस्थापक संरक्षक देखिए - LIVE
03:09:57
Video thumbnail
तेज प्रताप यादव की सीटिंग सीट हसनपुर में क्या है जातीय समीकरण ? JDU करेगी वापसी? क्या तेज प्रताप..
09:45