Garhwa: जिले के रंका में आभूषण लूटपाट की घटना को अंजाम देने के आरोप में आज गढ़वा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इसकी जानकारी गढ़वा एसपी दीपक कुमार पांडेय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी।
Garhwa: रंका में आभूषण लूटपाट का खुलासा
आज गढ़वा एसपी दीपक कुमार पांडेय ने एक प्रेस वार्ता कर आभूषण लूट पाट में संलिप्त अपराधी का उद्भेदन करते हुए कहा कि रंका आभूषण लूटपाट का मास्टर माइंड कोई और नहीं, बल्कि पीड़ित के बेटे का दोस्त ही था। इस लूटपाट में संलिप्त मुख्य आरोपी अभिषेक कुमार चौधरी है, जो पीड़ित व्यवसाय के पुत्र का दोस्त था, उस दिन वह उसके घर में ही रुका हुआ था।
गढ़वा पुलिस ने उस दौरान एक देशी कट्टा, 3 जिंदा कारतूस, 389 ग्राम सोने के आभूषण, 266 ग्राम चांदी के आभूषण और लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई है।