गढ़व जिला के नगर ऊंटारी पुलिस ने थाना क्षेत्र के बिलासपुर में मंगलवार को प्रेमी जोड़े की बेरहमी से पिटाई करने के
वायरल वीडियो मामले चार लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में गढ़वा जेल भेज दिया है।
साथ ही पुलिस ने घटना में प्रयुक्त रस्सी एवं घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग करने में प्रयुक्त मोबाईल को जब्त कर लिया है।
इसकी जानकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सत्येंद्र नारायण सिंह ने बुधवार को नगर ऊंटारी थाना में
आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी .
Also Read : Love Affair : प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को ग्रामीणों ने ऐसे पीटा कि…वीडियो वायरल
उन्होंने बताया कि नगर ऊंटारी थाना क्षेत्र के बिलासपुर में मंगलवार को एक प्रेमी जोड़े को बिलासपुर के ग्रामीणों के
द्वारा रस्सा से बांध कर पिटाई किये जाने एवं पिटाई से संबंधित वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस
इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने बिलासपुर पहुंचकर मामले की जांच की।
जांच के दौरान प्रेमी जोड़े के साथ मारपीट करने, वीडियो बनाने एवं वीडियो वायरल करने के मामले में चार
दिलीप कुमार, धर्मेंद्र विश्वकर्मा, चंदन विश्वकर्मा एवं सुखदेव विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार चारों लोगों ने अपनी सम्मिलित्पा स्वीकार की।
पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।