Garhwa News: गढ़वा जिले के बड़गड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गड़िया में अंधविश्वास ने एक और जान ले ली. 3 जनवरी को पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव में एक व्यक्ति की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी गई है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्परता से घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की. मौके पर मृतक की पहचान चन्द्रिका राम, पिता स्व. रोन्हा राम, निवासी ग्राम गड़िया के रूप में की गई थी.
Garhwa News: डायन-भूत का था अंधविश्वास
मृतक की हत्या के संबंध में बड़गड़ थाना कांड संख्या–01/26 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया. जांच के दौरान ग्रामीणों एवं विश्वसनीय सूत्रों से पुलिस को मिली जानकारी में सामने आया कि मृतक पूर्व में डायन-भूत झाड़-फूंक का काम करता था. इसी कारण उसका बड़ा पुत्र नागेन्द्र मोची उर्फ नागेन्द्र राम अपने तथा अपने बच्चों की बीमारी को लेकर पिता पर शक करने लगा था. उसे यह विश्वास हो गया था कि उसके और उसके बच्चों के बीमार रहने का कारण उसके पिता ही हैं.
JSSC-CGL पेपर लीक की याचिका सुप्रीम कोर्ट ने की खारिज, सफल अभ्यर्थियों को मिली बड़ी राहत
Garhwa News: आरोपी पुत्र ने दी पुलिस को ये जानकारी
पुलिस द्वारा पूछताछ किए जाने पर आरोपी पुत्र नागेन्द्र मोची उर्फ नागेन्द्र राम (उम्र 36 वर्ष) ने अपने पिता की हत्या करना स्वीकार कर लिया. आरोपी ने बताया कि 02 जनवरी 2026 की रात उसने अपने पिता को घर में अकेला सोते हुए पाया और कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर उनकी हत्या कर दी.
Garhwa News: मौके से पुलिस ने ये की बरामद
अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने घटनास्थल से लकड़ी के बेत सहित खून लगा कुल्हाड़ी, खून लगी मिट्टी, तथा आरोपी की निशानदेही पर खून लगे जैकेट और लोअर पैंट बरामद किए हैं. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजते हुए आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. यह घटना समाज में फैले अंधविश्वास के भयावह परिणामों को उजागर करती है. इसकी जानकारी एसडीपीओ ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी है.
Highlights

