Garhwa News: गढ़वा जिला प्रशासन द्वारा ‘आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार‘ अभियान के अंतर्गत मनाए जा रहे सेवा का अधिकार सप्ताह के अवसर पर आज जिलेभर के सभी प्रखंडों एवं नगर निकाय क्षेत्रों में भव्य एवं व्यापक स्तर पर विशाल शिविरों का आयोजन किया गया. इन शिविरों में ग्रामीणों, महिलाओं, युवा लाभार्थियों एवं वरिष्ठ नागरिकों ने उत्साहपूर्ण सहभागिता दर्ज कराते हुए भारी संख्या में पहुंचकर विभिन्न सरकारी योजनाओं, जनकल्याणकारी कार्यक्रमों एवं सेवाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त की. कई योजनाओं का लाभ जिला प्रशासन एवं संबंधित विभागों की टीम के द्वारा मौके पर ही प्रदान किया गया, जिससे लाभार्थियों में विशेष उत्साह देखा गया. उल्लेखनीय है कि यह विशेष जन-अभियान 21 से 28 नवम्बर 2025 तक तिथिवार पूरे जिले में सुचारू रूप से संचालित हो रहा है, जिसका उद्देश्य जन सुविधाओं को सीधे जनता की दहलीज तक पहुंचाना है.
Garhwa News: आज इन पंचायतों एवं वार्डों में लगे शिविर
दिनांक 26 नवम्बर 2025 को गढ़वा के चिरौंजिया, मधेया, परिहारा तथा ओबरा पंचायत भवन, मेराल के संगबरिया, चेचरिया तथा लोवादाग पंचायत भवन, कांडी के गाड़ाखुर्द, बलियारी तथा पतरिया पंचायत भवन, रंका के कटरा एवं कंचनपुर पंचायत भवन,बरडीहा के आदर पंचायत भवन, बड़गड़ के टेहरी पंचायत भवन, भण्डरिया के बिजका पंचायत भवन, भवनाथपुर के अरसली उत्तरी पंचायत भवन,चिनियां के डोल पंचायत भवन, डंडई के रारो पंचायत भवन, धुरकी के अम्बाखोरेया पंचायत भवन, केतार के पाचाडुमर पंचायत भवन, खरौधी के राजी पंचायत भवन, मझिआंव के पुरहे पंचायत भवन, नगर उंटारी के भोजपुर तथा कुंबाखुर्द पंचायत भवन, रमकंडा के बिराजपुर पंचायत भवन, रमना के बुल्का तथा रमना पंचायत भवन, सगमा के घघरी पंचायत भवन, गढ़वा नगर परिषद के टैक्सी स्टैंड संघत मु0, नगर पंचायत नगर के नया पंचायत भवन अहीरपुरवा में शिविरों का आयोजन किया गया. सभी शिविरों में लाभुकों की भारी भीड़ उमड़ी, जिससे जनहितकारी योजनाओं के प्रति उत्साह स्पष्ट दिखाई दिया.
Garhwa News: विभिन्न विभागों के लगाए गए सूचना एवं सेवा स्टॉल
शिविर में जिले के लगभग सभी प्रमुख विभाग जैसे स्वास्थ्य, राजस्व, कृषि, शिक्षा, कल्याण, सामाजिक सुरक्षा, समाज कल्याण, आपूर्ति, ग्रामीण विकास, श्रम, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग सहित अनेक अन्य विभागों द्वारा व्यापक स्तर पर आकर्षक सूचना एवं सेवा स्टॉल स्थापित किए गए. प्रत्येक स्टॉल पर संबंधित विभागों के अधिकारियों और कर्मियों द्वारा योजनाओं, सेवाओं तथा लाभ प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई, जिससे आमजन को सरकारी सुविधाओं को समझने और उनका लाभ उठाने में आसानी हुई.
इसके साथ ही झारखंड राज्य सेवा गारंटी अधिनियम-2011 में सूचीबद्ध विभिन्न सेवाओं जैसे जाति, आवास, आय प्रमाणपत्र, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राशन कार्ड से संबंधित सेवाएं, किसान-हितैषी योजनाएं, स्वास्थ्य सुविधाएं एवं अन्य नागरिक सेवाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई. पात्र लाभुकों को कई योजनाओं का लाभ तुरंत, मौके पर ही उपलब्ध कराया गया, जिससे शिविर में आए लोगों में विशेष संतोष एवं उत्साह देखा गया. यह प्रयास प्रशासन की उस प्रतिबद्धता को दर्शाता है जिसके तहत सरकारी सेवाओं को तेज, पारदर्शी और सुगम रूप से नागरिकों तक पहुंचाना सुनिश्चित किया जा रहा है.
Garhwa News: विधायक अनंत प्रताप देव ने सेवा का अधिकार सप्ताह में की सहभागिता
भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनंत प्रताप देव ने धुरकी प्रखंड के अंबा कोरिया पंचायत भवन में आयोजित सेवा का अधिकार सप्ताह के विशेष शिविर में पहुंचकर कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया. मौके पर मौजूद ग्रामीणों, महिलाओं, युवाओं एवं लाभुकों को संबोधित करते हुए उन्होंने राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता हर योग्य लाभुक को योजनाओं से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर और सक्षम बनाना है.
विधायक श्री देव ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा, रोजगार, आजीविका, कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण तथा महिला सशक्तिकरण से जुड़ी अनेक योजनाएं सरकार द्वारा सुचारू रूप से चलाई जा रही हैं, जिनका लाभ बड़ी संख्या में लोग ले रहे हैं. इस अवसर पर उन्होंने आमजन से अपील की कि वे अपने निकटतम शिविर में पहुंचकर उपलब्ध योजनाओं एवं सेवाओं का समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से लाभ अवश्य प्राप्त करें तथा सरकार के विकास अभियानों में सक्रिय भागीदारी निभाएं.
नहीं रहे पाक के पूर्व पीएम Imran Khan! धरने पर बैठीं बहनों पर कार्रवाई
Garhwa News: शिविरों में सीधा मिला लाभ
सेवा का अधिकार सप्ताह के अंतर्गत आयोजित इन विशाल शिविरों में उपस्थित लाभुकों को अनेक योजनाओं का लाभ प्रत्यक्ष रूप से, उसी समय प्रदान किया गया. शिविरों में जरूरतमंदों के बीच गर्म वस्त्रों एवं कंबलों का वितरण कर उन्हें ठंड से सुरक्षा प्रदान की गई. वृद्ध, विधवा, दिव्यांग एवं अन्य पात्र लाभार्थियों को पेंशन स्वीकृति पत्र सौंपे गए, जिससे उन्हें सामाजिक सुरक्षा की निरंतरता सुनिश्चित हो सके. कृषि विभाग द्वारा किसानों के बीच उच्च गुणवत्ता वाले कृषि बीजों का वितरण किया गया, वहीं बैंकिंग एवं वित्तीय संस्थानों के सहयोग से लघु ऋण तथा किसान-हितैषी ऋण भी प्रदान किए गए, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल सके.
पोषण एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार संपन्न कराया गया तथा गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कर उनकी मातृत्व यात्रा को सशक्त बनाने का संदेश दिया गया. महिला समूहों को प्रोत्साहित करते हुए स्वयं सहायता समूह की दीदियों को पहचान पत्र, औजार, किट एवं परिसंपत्तियों का वितरण किया गया, जिससे उनकी आजीविका क्षमता और भी मजबूत हो सके. इसके अलावा, शिविर में उपस्थित स्थानीय ग्रामीणों ने विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त की और मौके पर ही आवश्यक दस्तावेज समर्पित किए. इससे यह स्पष्ट हुआ कि प्रशासन द्वारा चलाया जा रहा यह विशेष अभियान जनता तक सेवाओं को सीधे, सरल और समयबद्ध तरीके से पहुंचाने में अत्यंत सफल हो रहा है.
Garhwa News: जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों की सक्रिय उपस्थिति
शिविरों में जिले के वरीय पदाधिकारी, संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि, मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लाभुक उपस्थित रहे.
Garhwa News: 27 नवंबर को इन पंचायत एवं वार्डो में आयोजित होंगे शिविर
दिनांक 27 नवम्बर 2025 को गढ़वा के पिपरा, बीरबंधा तथा संग्रहेखुर्द पंचायत भवन, मेराल के बाना, तेनार तथा खोरिडीह पंचायत भवन,कांडी के खरौंधा तथा राणाडीह पंचायत भवन, रंका के सोनदाग़ एवं विश्रामपुर पंचायत भवन,बरडीहा के ओबरा पंचायत भवन, भण्डरिया के फकीराडीह पंचायत भवन, भवनाथपुर के चपरी पंचायत भवन, चिनियां के बिलैतीखैर पंचायत भवन, डंडई के झोतर पंचायत भवन, धुरकी के टाटीदीरी पंचायत भवन, केतार के केतार पंचायत भवन ,खरौधी के खरौधी पंचायत भवन, मझिआंव के रामपुर तथा सोनपुरवा पंचायत भवन, नगर उंटारी के बिलासपुर तथा कुशडंड पंचायत भवन, रमकंडा के बलिगढ़ पंचायत भवन,रमना के सिलिदाग तथा बहियार कला पंचायत भवन, गढ़वा नगर परिषद के रैदास नगर वार्ड संख्या 20, नगर पंचायत नगर के नया पंचायत भवन, पुरैनी तथा जल क्रांति भवन में शिविरों का आयोजन किया जायेगा.
Garhwa News: जिला प्रशासन की अपील
जिला प्रशासन गढ़वा की ओर से समस्त आमजन से विनम्र आग्रह किया जाता है कि ‘आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार’ अभियान के तहत आगामी दिनों में निर्धारित सभी शिविरों में अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होकर सक्रिय सहभागिता दर्ज कराएं. इन शिविरों का मुख्य उद्देश्य सरकारी योजनाओं, नागरिक सुविधाओं, सामाजिक सुरक्षा सेवाओं तथा आजीविका-संबंधी लाभों को सीधे जनता तक पहुंचाना है.
अतः सभी ग्रामीण, किसान, महिलाएं, वरिष्ठ नागरिक, युवा एवं स्वयं सहायता समूह की समस्या सभी से अपील है कि निर्धारित तिथियों पर अपने निकटतम शिविर में पहुंचकर योजनाओं की सही जानकारी प्राप्त करें, आवश्यक आवेदन जमा करें तथा उपलब्ध सेवाओं और लाभों का समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से लाभ अवश्य उठाएं. आपकी सहभागिता ही इस जन-कल्याणकारी अभियान की सफलता की सबसे बड़ी शक्ति है.
Highlights

