Garhwa : गढ़वा जिले के रंका थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव निवासी एक विधवा महिला ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के SC समाज के जिला अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाई है। महिला ने कहा कि झामुमो के रंका अनुमंडल क्षेत्र के वरिष्ठ नेता संजय कुमार गौतम पर पिछले तीन साल से भरण-पोषण करने के साथ-साथ शादी का झांसा देकर लगातार शारीरिक संबंध बनाया।
वादा करके शादी से मुकरा शख्स
उसके बाद हाल के दिनों में वादाखिलाफी करने तथा शादी से मुकर गया है। महिला ने रंका थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता ने आवेदन में कहा है कि रंका थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव निवासी संजय कुमार गौतम द्वारा पिछले तीन साल से शादी करने और भरण-पोषण करने का भरोसा दिलाकर लगातार शारीरिक संबंध बनाया। इसके बाद पिछले 22 जनवरी को भरण-पोषण नहीं करने और शादी करने से मुकरने का आरोप लगा न्याय की गुहार लगाई है।
Garhwa : उसके हिस्से की जमीन को बेचकर सारे पैसे हड़प गया आरोपी
अपने आवेदन में पीड़िता ने कहा है कि संजय कुमार गौतम ने उसके हिस्से की जमीन को बिक्री कर मोटी रकम अपने पास रख लिया है। यहां तक कि घरेलू खर्चा चलाने के लिए वह दाई का काम करती थी वहां भी अपने रसूख का धौंस दिखाकर काम देने से मना कर दिया है। जिससे उसके समक्ष घरेलू खर्च की समस्या उत्पन्न हो चुकी है।
इसके अलावा आरोपी उसे धमकी दे रहा है। पीड़िता के साथ उसके साथ आए रिश्तेदारों ने भी महिला का समर्थन करते हुए तत्काल जांचोपरांत कार्यवाई की आवश्यकता जताई है। इस बावत थाना प्रभारी अनिमेष शांतिकारी ने बताया कि पीड़िता द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में जांचोपरांत तत्काल विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
आकाश कुमार की रिपोर्ट–