Garhwa: रक्षाबंधन पर नकली मिठाइयों का धंधा! रंका में 250 किलो संदेहास्पद मिठाई जब्त, जांच के बाद होगी कार्रवाई

Garhwa: जिले के रंका अनुमंडल मुख्यालय में रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर मिठाइयों की दुकानों पर प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) सह दंडाधिकारी रुद्र प्रताप ने पुलिस निरीक्षक सुभाष कुमार पासवान, थाना प्रभारी चेतन कुमार सिंह और पुलिस सब इंस्पेक्टर उदय कुमार की उपस्थिति में क्षेत्र के बस स्टैंड से चेक नाका तक एक किलोमीटर क्षेत्र में सजी मिठाई की दुकानों पर छापेमारी की।

Au ad 2 22Scope News

Garhwa: 250 किलो संदेहास्पद मिठाई जब्त

इस विशेष छापामारी के दौरान लगभग ढाई क्विंटल (250 किलो) संदेहास्पद मिठाई जब्त की गई। बताया गया कि ये मिठाइयां वाराणसी से खरीदकर लाई गई थी और गढ़ देवी मंदिर, गढ़वा के मनीष कुमार नामक डीलर की दुकान से बरामद की गईं। मिठाइयों की गुणवत्ता को लेकर गहरा संदेह जताया गया है, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई।

एसडीएम रुद्र प्रताप ने बताया कि यह पूरी छापेमारी उपायुक्त गढ़वा दिनेश कुमार यादव के निर्देश पर की गई। रंका अनुमंडल मुख्यालय की 12 मिठाई दुकानों में अचानक छापामारी की गई, जिनमें से सभी दुकानों से मिठाइयों के सैंपल लिए गए और मिठाई विक्रेताओं के नाम भी अंकित किए गए हैं।

Garhwa: मिठाइयों की तकनीकी जांच होगी

हालांकि, उस दिन फूड सेफ्टी अफसर जिला मुख्यालय से बाहर होने के कारण मिठाइयों की तकनीकी जांच नहीं हो सकी। लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया कि फूड सेफ्टी अफसर के आने के बाद सभी सैंपलों को लैब में भेजा जाएगा, जहां उनकी वैज्ञानिक जांच की जाएगी। यदि मिठाई में किसी प्रकार की अशुद्धता या हानिकारक तत्व पाए गए, तो संबंधित दुकानदारों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इस कार्रवाई के दौरान एक और चिंताजनक तथ्य सामने आया। पकड़ी गई मिठाइयां 120 रुपये प्रति किलो के दर से बेची जा रही थीं, जबकि उन्हें जहां से पैक कर भेजा गया, वहां से लाने का खर्च ही 120 रुपये प्रति किलो बैठता है। ऐसे में प्रशासन ने सवाल उठाया कि इस कीमत पर आखिर कैसी मिठाई लोगों को बेची जा रही है?

Garhwa: जीवन के लिए खतरा

एसडीएम रुद्र प्रताप ने कहा कि इस तरह की मिठाइयों का सेवन लोगों के जीवन के लिए गंभीर खतरा बन सकता है। त्यौहार के मौके पर नकली या मिलावटी मिठाई बेचकर दुकानदार लोगों की किडनी, हृदय और अन्य संवेदनशील अंगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में शून्य सहनशीलता की नीति अपनाई जाएगी।

Garhwa: त्यौहारों पर नकली मिठाइयों का धंधा

गौरतलब है कि रक्षाबंधन जैसे त्यौहारों पर मिठाइयों की मांग अत्यधिक बढ़ जाती है, जिससे कुछ असामाजिक तत्व नकली मिठाई का धंधा करने लगते हैं। एसडीएम ने अंत में दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगली बार इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कठोरतम कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, आम जनता से भी अपील की गई है कि वे मिठाइयों की खरीदारी करते समय सतर्क रहें और संदिग्ध मिठाइयों की सूचना प्रशासन को दें।

आकाशदीप की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Corrugated Boxes Supplier in Jharkhand & West Bengal | Aarisha Packaging Solutions

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img