Deoghar: पाइपलाइन गैस आपूर्ति योजना – गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे ने बताया कि
Highlights
देवघर संथाल परगना का पहला जिला बनेगा जहां के लोगों
को सबसे पहले पाइपलाइन से गैस उपलब्ध होगा.
उन्होंने कहा कि पाइपलाइन गैस आपूर्ति योजना प्रधानमंत्री की महत्वकांक्षी योजना है.
केंद्र सरकार आम लोगों को सभी सुविधाएं देने के लिए कृतसंकल्पित है.
उन्होंने कहा कि आईओसीएल सभी कार्यों को तेजी से कर रही है.
इस वर्ष के अंत तक पाइपलाइन से गैस मिलने की पूरी संभावना है.
निशिकांत दुबे ने बताया कि देवघर में ग्रीन एनर्जी के उपयोग को भी बढ़ावा दिया जा रहा है. जल्द ही सीएनजी भी लोगों के लिए उपलब्ध होगा.
पाइपलाइन गैस आपूर्ति योजना – 38 हज़ार घरों में चार हज़ार करोड़ की लागत से परियोजना पूरी होगी
देवघर संथाल परगना का पहला जिला होगा जहां सिटी गैस पाइप लाइन योजना के तहत हर घर में पाइप लाइन से घरेलू कुकिंग गैस की सप्लाई जल्द शुरू होने जा रही हैं. बताया जा रहा हैं की, मई 2023 तक देवघर में पाइप लाइन से गैस की सप्लाई शुरू होगी. 38 हज़ार घरों में चार हज़ार करोड़ की लागत से परियोजना पूरी होगी. मधुपुर में यह योजनाओं दिसंबर तक पूरी होगी. दोनों जगह मिलाकर. घरेलू और व्यवसायक इस्तेमाल की दर अलग अलग होंगे. न्यूनतम सिकुरीति डिपोसिट छः हज़ार होंगे. आपको बता दें की, इसके साथ ही सीएनजी की सप्लाई भी जल्द शुरू की जायेगी.
गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे ने क्यों खाई बाबा बासुकीनाथ की कसम