पितृपक्ष मेला की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे Gaya DM, अधिकारियों को दिया कई निर्देश

Gaya DM

गया: गया में आयोजित होने वाले पितृपक्ष मेला की तैयारी में जिला प्रशासन जुट गई है। तैयारियों का जायजा लेने मंगलवार को जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम पहुंचे। डीएम ने धर्मारण्य, मतंगवापी और सरस्वती वेदी का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने पीएचईडी के अभियंता को निर्देश दिया कि शौचालय की मरम्मत करवाएं तथा नए शौचालय का निर्माण के साथ ही विभिन्न नल के पॉइंट की मरम्मति ही तेजी से करवाएं। इसके साथ ही उन्होंने पानी आपूर्ति के लिए एक नया टंकी लगाने का भी निर्देश दिया।

मंदिर के सामने तालाब की सफाई, टूटे हुए चहारदीवारी का मरम्मत करवाने का भी डीएम ने निर्देश दिया। उन्होंने पार्किंग स्थल के जगहों को समतल करवाने के लिए भी कहा। डीएम ने कहा कि पिछले वर्ष पितृपक्ष मेला को लेकर इस वेदी स्थल पर कई बड़े काम हुए हैं। निरीक्षण के दौरान वरीय उप समाहर्ता सह नोडल पदाधिकारी पितृपक्ष मेला रविंद्र दिवाकर, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, जिला जन संपर्क पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बोधगया अभिषेक आनंद, बोधगया के बीडीओ समेत अन्य अधिकारी और पुरोहित उपस्थित थे।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-  West Champaran DM ने की अपील ‘शांति, सौहार्द के साथ मनाएं नागपंचमी एवं महावीरी झंडा त्योहार’

गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट

Gaya DM Gaya DM

Gaya DM

Share with family and friends: