इस बार गया के लोग औरंगाबाद में नहीं बल्कि अपने ही मतदान केंद्र पर वोट करेंगे

गया

नक्सलियों को गया पुलिस की चुनौती, इस बार गया के लोग औरंगाबाद में नहीं बल्कि अपने ही मतदान केंद्र पर वोट करेंगे

गया: एसएसपी आशीष भारती ने अपर पुलिस अधीक्षक अभियान, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इमामगंज, छकरबंधा थानाध्यक्ष और अन्य पुलिस बल के साथ गुरुवार की शाम गया जिले के सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित छकरबंधा थाना के अनरबन सलैया गांव का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने 2024 लोकसभा चुनाव अनरबन सलैया गांव में ही स्थित मतदान भवन में करवाने का निर्णय लिया। कहा कि जिला पुलिस अरबन सलैया में ही मतदान कराने को प्रतिबद्ध है।

बिहार दिवस में मैराथन का आयोजन, दौड़े बच्चे

बताया गया कि पूर्व में नक्सलियों के आतंक की वजह से अरबन सलैया में मतदान नहीं हुआ करता था। इस गांव के लोग तमाम परेशानियों को झेलते हुए 20 किलोमीटर की दूरी तय कर औरंगाबाद जिले के मतदान केंद्र पर मतदान करते थे जिसे औरंगाबाद पुलिस प्रशासन निबटाया करता था। लेकिन इस बार जिला पुलिस ने नक्सलियों गढ़ में घुस कर उन्हें चुनौती देते हुए एक बड़ा साहसिक निर्णय लिया है। मसलन अरबन सलैया के लोग अरबन सलैया में ही वोट करेंगे।

एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि पूर्व में सुरक्षा के दृष्टिकोण से उक्त गांव के लोगों के मतदान भवन को औरंगाबाद जिला के ढिबरा थाना के एक भवन में स्थानांतरित कर दिया जाता था जिसके कारण कई मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पाते थे। गया पुलिस 2024 का लोकसभा चुनाव अनरबन सलैया गांव में स्तिथ मतदान भवन में ही करवाने को प्रतिबद्ध है। इसके लिए गया पुलिस ने सारी तैयारी कर ली है।

05 अप्रैल को आयोजित होने वाली BPSC की परीक्षा स्थगित

उन्होंने बताया कि गुरुवार को पुलिस अधिकारियों एवं बल के साथ फ्लैग मार्च भी किया गया। आम नागरिकों से वार्ता भी की गई। उनकी बातों को सुना गया। साथ ही में समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। आम नागरिक गया पुलिस की इस पहल से काफी प्रफुल्लित थे। इस मौके पर जिला पुलिस की इस पहल के लिए लोगों ने गया पुलिस का आभार भी जताया। उन्होंने कहा कि ऐसी संभावना है कि उक्त पहल के कारण अनरबन सलैया के मतदाता अधिक संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग कर पाएंगे।

गौरतलब है कि गया जिले के छकरबन्दा थाना क्षेत्र का इलाका नक्सलियों का गढ़ रहा है। नक्सली इस इलाके को दुर्गा के रूप में प्रयोग करते रहे हैं। हालांकि बीते दो से तीन वर्षों के बीच जिला पुलिस और अर्धसैनिक बल ने बहुत हद तक उनकी कमर तोड़ दी है। यही वजह है कि जिला पुलिस ने साहसिक निर्णय लेते हुए अरबन सलैया में ही मतदान करने का निर्णय लिया है।

Gaya से आशीष कुमार की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/@22scopebihar/

Share with family and friends: