Saturday, September 6, 2025

Related Posts

गया पुलिस हो गई हाईटेक, अब क्यूआर कोड से होगी मॉनिटरिंग

GAYA: गया जिले की पुलिस हाईटेक हो गई है. पेट्रोलिंग पुलिस की मॉनिटरिंग अब क्यूआर कोड से की जाएगी. शहर के हॉटस्पॉट और संवेदनशील स्थानों पर होनेवाली पेट्रोलिंग के लिए जगह-जगह पर क्यूआर कोड लगा दिए गये हैं.
इस नई प्रणाली को पुलिस सबसे पहले बोधगया से शुरुआत करने जा रही है.

बोधगया के हॉटस्पॉट एरिया और मंदिर चिह्नित किए गए हैं. एसएसपी आशीष भारती ने कहा कि उन सभी जगहों पर क्यूआर कोड लगाए गए हैं. एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि क्यूआर कोड के जरिए पेट्रोलिंग की प्रक्रिया को मजबूत किया जा रहा है. हॉटस्पॉट एरिया में क्यूआर कोड लगाए गए हैं.

‘क्यूआर कोड के माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगी पुलिस’


उन्होंने बताया कि पेट्रोलिंग करने वाले अधिकारी और पुलिसकर्मी एक ऐप के जरिए क्यूआर कोड के माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे. इससे पुलिस के लोकेशन को जानना आसान हो जाएगा. इस व्यवस्था से मॉनिटरिंग में काफी लाभ होगा. पेट्रोलिंग में तैनात अधिकारियों की तैनाती, मूवमेंट आसानी से पता किया जाएगा. यह व्यवस्था धीरे-धीरे पूरे शहर में लागू होगी.


‘सभी बैंक और हॉटस्पॉट में होगी क्यूआर कोड की व्यवस्था’


एसएसपी ने बताया कि सभी बैंक और सभी हॉटस्पॉट एरिया में क्यूआर कोड की व्यवस्था होगी. उन्होंने बताया कि बिहार में यह पहली बार यह प्रक्रिया लागू की गई है. गया में सबसे पहले बोधगया से इसकी शुरुआत की जा रही है. इस व्यवस्था के लागू होते ही बहुत हद तक पेट्रोलिंग की व्यवस्था सुदृढ़ होगी, और अपराध पर नियंत्रण करना भी आसान हो जाएगा.


शिकायत दर्ज कराना होगा आसानः एसएसपी


गश्त पर पुलिस की मौजूदगी नहीं होने की शिकायत भी आसानी से दूर हो सकेगी.

एसएसपी ने बताया कि बोधगया में तैनात अधिकारियों को

ऐप मुहैया करा दिया गया है. इस ऐप के माध्यम से

पुलिस कर्मी क्यूआर कोड को स्कैन करेंगे और अपनी

उपस्थिति दर्ज कराएंगे. साथ ही वह अपना फोटो भी

उस ऐप में डाउनलोड कर सकेंगे. अगर गश्त में पुलिस की

मौजूदगी नहीं रहती है तो भी लोगों को शिकायत दर्ज कराना आसान हो जाएगा.

रिपोर्ट: आशीष

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe