Saturday, October 25, 2025
Loading Live TV...

Latest News

Koderma Child Death:11 वर्षीय पिंटू कुमार पानी से भरे गड्ढे में मृत मिला

कोडरमा में 11 वर्षीय पिन्टू कुमार का शव पानी से भरे गड्ढे से बरामद। परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। पुलिस जांच में जुटी है।Koderma Child Death : कोडरमा थाना क्षेत्र के अम्बाटांड़ गांव में 11 वर्षीय छात्र पिन्टू कुमार का शव पानी से भरे गड्ढे से बरामद हुआ। मृतक अपने माता-पिता का सबसे बड़ा पुत्र और कक्षा छठी का छात्र था। घटना की जानकारी मधु देवी (माँ) ने दी। उन्होंने बताया कि 23 अक्टूबर की सुबह करीब 10 बजे पिन्टू अपने फुफेरे भाई पियुष के साथ घर से बाहर निकला था। दोपहर तक जब बच्चा वापस नहीं आया...

बिहारियों के बहाने एनडीए पर हमलावर हुये लालू यादव,घोषणाओं को बताया सफेद झूठ और शर्मनाक

बिहारियों के बहाने एनडीए पर हमलावर हुये लालू यादव,घोषणाओं को बताया सफेद झूठ और शर्मनाक पटना : बिहार आने वाले प्रवासियों के बहाने एक बार फिर लालू प्रसाद यादव मोदी - नीतीश की NDA सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। प्रवासियों द्वारा ट्रेनों में भेंड़ बकरियों की तरह सफर करने पर रेलवे की घोषणा पर सवाल उठाया है।रेलवे की घोषणा को बताया जुमला अपने सोशल मीडिया पोस्ट के बहाने सरकार पर हमला करते हुये लिखा है कि --- झूठ के बेताज बादशाह और जुमलों के सरदार ने शेखी बघारते हुए कहा था कि देश की कुल 𝟏𝟑,𝟏𝟗𝟖 ट्रेनों में से...

Jharkhand Education News: 1200 ज़रूरत-आधारित सहायक प्रोफेसरों की भर्ती रुकी , कॉलेजों में शिक्षकों की कमी

झारखंड के छह सरकारी विवि में 1200 Need-Based Assistant Professors की नियुक्ति पर नौ महीने से रोक, कॉलेजों में शिक्षकों की कमी से पढ़ाई प्रभावित।Jharkhand Education News रांची: झारखंड के छह सरकारी विश्वविद्यालयों में 1200 Need-Based Assistant Professors की नियुक्ति प्रक्रिया पर नौ महीने से रोक लगी हुई है। यह रोक उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग ने फरवरी 2025 में प्रक्रिया में गड़बड़ी की शिकायत मिलने के बाद लगाई थी। हालांकि, विभाग ने पूरी प्रक्रिया की जांच कर रिपोर्ट जमा कर दी, लेकिन अब तक अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। इस बीच, आवेदन शुल्क जमा करने वाले अभ्यर्थी नियुक्ति...

गया पुलिस हो गई हाईटेक, अब क्यूआर कोड से होगी मॉनिटरिंग

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

GAYA: गया जिले की पुलिस हाईटेक हो गई है. पेट्रोलिंग पुलिस की मॉनिटरिंग अब क्यूआर कोड से की जाएगी. शहर के हॉटस्पॉट और संवेदनशील स्थानों पर होनेवाली पेट्रोलिंग के लिए जगह-जगह पर क्यूआर कोड लगा दिए गये हैं.
इस नई प्रणाली को पुलिस सबसे पहले बोधगया से शुरुआत करने जा रही है.

gaya qr code 22Scope News
गया पुलिस हो गई हाईटेक, अब क्यूआर कोड से होगी मॉनिटरिंग 5 22Scope News

बोधगया के हॉटस्पॉट एरिया और मंदिर चिह्नित किए गए हैं. एसएसपी आशीष भारती ने कहा कि उन सभी जगहों पर क्यूआर कोड लगाए गए हैं. एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि क्यूआर कोड के जरिए पेट्रोलिंग की प्रक्रिया को मजबूत किया जा रहा है. हॉटस्पॉट एरिया में क्यूआर कोड लगाए गए हैं.

‘क्यूआर कोड के माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगी पुलिस’


उन्होंने बताया कि पेट्रोलिंग करने वाले अधिकारी और पुलिसकर्मी एक ऐप के जरिए क्यूआर कोड के माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे. इससे पुलिस के लोकेशन को जानना आसान हो जाएगा. इस व्यवस्था से मॉनिटरिंग में काफी लाभ होगा. पेट्रोलिंग में तैनात अधिकारियों की तैनाती, मूवमेंट आसानी से पता किया जाएगा. यह व्यवस्था धीरे-धीरे पूरे शहर में लागू होगी.


‘सभी बैंक और हॉटस्पॉट में होगी क्यूआर कोड की व्यवस्था’

gaya sp 22Scope News
गया पुलिस हो गई हाईटेक, अब क्यूआर कोड से होगी मॉनिटरिंग 6 22Scope News


एसएसपी ने बताया कि सभी बैंक और सभी हॉटस्पॉट एरिया में क्यूआर कोड की व्यवस्था होगी. उन्होंने बताया कि बिहार में यह पहली बार यह प्रक्रिया लागू की गई है. गया में सबसे पहले बोधगया से इसकी शुरुआत की जा रही है. इस व्यवस्था के लागू होते ही बहुत हद तक पेट्रोलिंग की व्यवस्था सुदृढ़ होगी, और अपराध पर नियंत्रण करना भी आसान हो जाएगा.


शिकायत दर्ज कराना होगा आसानः एसएसपी


गश्त पर पुलिस की मौजूदगी नहीं होने की शिकायत भी आसानी से दूर हो सकेगी.

एसएसपी ने बताया कि बोधगया में तैनात अधिकारियों को

ऐप मुहैया करा दिया गया है. इस ऐप के माध्यम से

पुलिस कर्मी क्यूआर कोड को स्कैन करेंगे और अपनी

उपस्थिति दर्ज कराएंगे. साथ ही वह अपना फोटो भी

उस ऐप में डाउनलोड कर सकेंगे. अगर गश्त में पुलिस की

मौजूदगी नहीं रहती है तो भी लोगों को शिकायत दर्ज कराना आसान हो जाएगा.

रिपोर्ट: आशीष

Related Posts

सुबाब हत्याकांड में गयाजी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, सरगना समेत...

सुबाब हत्याकांड में गयाजी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, सरगना समेत 4 अपराधी गिरफ्तार गयाजी : बहुचर्चित सुबाब हत्याकांड में गयाजी पुलिस को बड़ी सफलता...

AAP के प्रत्याशी बोले- 35 सालों में गयाजी की हालत बद...

गयाजी : गयाजी शहर विधानसभा सीट के आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रत्याशी अनिल कुमार ने मीडिया कर्मियों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने...

गयाजी में गरजे सम्राट, बोले- 25 साल तक बिहार में NDA...

गयाजी : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच बुधवार को गुरुआ हाई स्कूल मैदान में एनडीए की विशाल चुनावी सभा में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel