Gaya के 160 वर्ष पूरे, धूमधाम से मनाया गया स्थापना दिवस

Gaya

गया: बिहार के गया जिला का 160वां स्थापना दिवस समाहरणालय परिसर में मनाया गया। गया जिला का 3 अक्टूबर को 160 वर्ष पुरे हो गए। इस अवसर पर समाहरणालय परिसर में 160 मामबत्तियां जलाई गई और केक काट कर स्थापना दिवस मनाया गया। मौके पर अधिकारियों ने एक दूसरे को स्थापना दिवस पर बधाई दी। वर्ष 1865 में झारखंड के रामगढ़ से अलग होकर गया को पूर्ण जिले के रूप में मान्यता मिली थी।

गया समाहरणालय परिसर में शाम में गया जिले के मानचित्र बनाकर 160 मामबत्तियां जलाया गया और केक काटकर स्थापना दिवस मनाया गया। इस मौके पर गया के जिलाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एसएम एवं एसएसपी आशीष भारती ने एक दूसरे को केक खिलाकर खुशी प्रकट की और कहा कि आज का दिन गया जिले के लिए ऐतिहासिक दिन है।

इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि गया जिला धार्मिक रूप से काफी महत्वपूर्ण जिला है। हिंदू धर्म में सबसे प्राचीन पितृपक्ष मेला महासंगम अभी खत्म हुआ है। गया जिला ही है कैसा जिला है जहां सभी धर्म का महासंगम होता है। देश विदेश के कोने-कोने से यहां लोग आते हैं हम सबों के जिम्मेवारी है कि इस जिले के विकास में अपना सहयोग करें।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-    Gaya में 7 से 12 अक्टूबर तक आयोजित किया जायेगा रामलीला

गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट

Gaya Gaya Gaya

Gaya

Share with family and friends: