Highlights
गया: गया के कुख्यात हथियार तस्कर को एसटीएफ की टीम ने औरंगाबाद से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार हथियार तस्कर पर गया के बेलागानाज थाना में मामला दर्ज था जिसकी तलाश पुलिस को लंबे समय से थी। गिरफ्तार हथियार तस्कर की पहचान गया के बेलागंज थाना क्षेत्र के मानिकपुर निवासी अनुज चौधरी उर्फ़ अन्नू चौधरी के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि कुख्यात तस्कर के पास एसटीएफ की टीम ने एक फर्जी लाइसेंस भी बरामद किया है।
एसटीएफ की तरफ से जानकारी दी गई कि बीते वर्ष 18 अगस्त को पुलिस ने एक जगह छापेमारी की थी और इस दौरान पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार करते हुए 7 डीबीबीएल गन, एक पिस्टल और 1500 कारतूस भी बरामद किया था। छापेमारी के दौरान कुख्यात तस्कर अन्नू चौधरी भागने में सफल रहा था जिसे अब एसटीएफ की टीम ने औरंगाबाद के बारुण से गिरफ्तार कर लिया है।
तस्कर अपने कई सहयोगी के साथ मिल कर गया, औरंगाबाद, जहानाबाद और अरवल समेत कई अन्य जिलों में हथियार की तस्करी करता था और उसकी तलाश पुलिस को भी लंबे समय से कर रही थी।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Chhattisgarh में 31 नक्सली हुए ढेर, सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ जारी
चंदन तिवारी की रिपोर्ट
STF STF STF
STF