Ghatshila: घाटशिला उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरोन ने आज आपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इनके नामांकन के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरने और बाबूलाल मरांडी मौजूद थे। नामंकन के दौरान एनडीए खेमे में जदयू के तरफ से सरयू राय भी मौजूद थे।
नामांकन के बाद बाबूलाल सोरेन ने अपने जीत का दावा किया, वहीं उनके पिता चंपई सोरेन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि झारखंड में डेमोग्राफी पूरी तरह बदल चुकी है। खासकर ग्रामीण इलाकों में यह बदलाव देखा गया है। इसी बदलाव के खिलाफ घाटशिला की जनता वोट करेगी और भाजपा को विजयी दिलाएगी।
नामांकन के बाद 22स्कोप न्यूज की प्रतिनिधि लाला जबीन से सरयू राय ने कहा कि एनडीए की एकजिटता दिखाने के लिए एनडीए की इकाई के रूप में मैं यहां मौजूद हुं। एनडीए पूरी तरह एकजुट है। अगर इस उपचुनाव में जेएमएम का प्रत्याशी हारता या जीतता है, तो इससे हेमंत सरकार की सेहत पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ेगा। लेकिन अगर एनडीए के प्रत्याशी के रूप में बाबूलाल सोरेने की जीत होती है, तो इस से जनता की आवाज विधानसभा में पहुंचेगी।
रिपोर्टः लाला जबीन