Ghatsila by election: जैसे-जैसे घाटशिला विधानसभा उपचुनाव 2025 में मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे सभी राजनीतिक पार्टियों ने वोटरों को अपने पक्ष में करने की कवायद तेज कर दी है। राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी सह गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने इस चुनाव में पूरी ताकत झोंक दी है।
Ghatsila by election: हेमंत सोरेन का भाजपा प्रत्याशी पर प्रहार
शुक्रवार को धालभूमगढ़ के नरसिंगढ़ हाट मैदान में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। मंच पर राज्य सरकार के कई मंत्री एवं विधायक भी मौजूद रहे। इस दौरान सीएम ने पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन और उनके पुत्र, भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन पर तीखा हमला बोला।
हेमंत सोरेन ने कहा, “यह बीजेपी का ऐसा बैल प्रत्याशी है जो खाया-पिया, मोटा-तगड़ा हुआ झामुमो में और हल जोतने बीजेपी में चला गया। मगर अफसोस नहीं है, क्योंकि इस क्षेत्र की चिंता स्वर्गीय रामदास सोरेन किया करते थे। इसलिए हमारा प्रत्याशी सोमेश सोरेन ही जीतेगा।”
Ghatsila by election: नौकरियों को लेकर बड़ा दावा
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि झारखंड सरकार ने राज्य में यह सुनिश्चित किया है कि “किसी भी उद्योग या प्राइवेट कंपनी में 75 प्रतिशत नौकरियां झारखंड के स्थानीय लोगों को दी जाएंगी।” उन्होंने भाजपा पर धनबल और बाहुबल का सहारा लेने का आरोप लगाते हुए कहा कि जनता सब जानती है और सोमेश सोरेन को ही विजयी बनाएगी।
Highlights




































