Ghatsila By-Election: घाटशिला उपचुनाव में 73.88 प्रतिशत मतदान के साथ मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रवि कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मतदान से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी।
Ghatsila By-Election: शांतिपूर्ण रहा घाटशिला उपचुनाव
जानकारी के अनुसार, कुल 300 पोलिंग बूथों पर बिना किसी बड़ी घटना के मतदान संपन्न हुआ। मतदान के दौरान अब तक 4 केस दर्ज किए गए हैं, जिनकी जांच संबंधित थानों में चल रही है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी रवि कुमार ने बताया कि सभी पोलिंग पार्टियां आज तक वापस लौट आएंगी, जबकि 3 टीमें कल तक लौटेंगी।
Ghatsila By-Election: मतदाताओं का आंकड़ा कल होगा जारी
रवि कुमार ने बताया कि इस बार महिला मतदाताओं की भागीदारी उल्लेखनीय रही है। उन्होंने कहा कि स्क्रूटिनी के बाद ही अंतिम मतदान प्रतिशत स्पष्ट होगा। पिछले विधानसभा चुनाव में घाटशिला सीट पर 76.48 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था, जबकि इस बार यह घटकर 73.88 प्रतिशत रहा।
Ghatsila By-Election: पैसे बांटने की अफवाह बेबुनियाद
पैसे बांटने की शिकायत पर पूछे गए सवाल पर रवि कुमार ने कहा, “हमें इस तरह की सूचना रात में मिली थी। वेरिफिकेशन किया गया और नंबरों के जरिए ट्रैकिंग की गई, लेकिन कोई ठोस सबूत नहीं मिला।” उन्होंने कहा कि आयोग हर शिकायत पर तत्परता से कार्रवाई कर रहा है।
Highlights




































