Ranchi : आज कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर और प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश राजधानी दिल्ली में हुई पार्टी के बैठक के बाद वापस रांची लौटे। वापस लौटने के बाद गुलाम अहमद मीर ने कहा कि टिकट की घोषणा को लेकर बहुत जल्द ऐलान हो जायेगा।
Ranchi : 19 अक्टूबर के बाद हो सकता है उम्मीदवारों का ऐलान
अंदाजा जताया जा रहा है कि 19 अक्टूबर के बाद कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर सकता है। बता दें कि सीट शेयरिंग और उम्मीदवारों को लेकर कांग्रेस की दिल्ली में बैठक हुई थी। इस दौरान सीट शेयरिंग और उम्मीदवारों के नामों पर लगभग मुहर लग चुकी है।
रांची से सौरव सिंह की रिपोर्ट—
Highlights