Giridih Cash Scandal : आज तक आपने कई अलग तरीके से तस्करी करते हुए देखा होगा। कहीं गाड़ी से कही बैग से कभी बाइक से तो कभी झोले पर तो कभी बस में छुपाकर। इसी दौरान गिरिडीह पुलिस और इनकम टैक्स की टीम ने एक कार के स्टेपनी में लगे टायर से रुपये बरामद किये हैं। पुलिस की टीम ने टायर के अंदर गुप्त तरीके से छुपाकर ले जा रहे 25 लाख रुपए बरामद किये हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि इन रुपयों को चुनाव को प्रभावित करने के मकसद से छुपाकर लिया जा रहा था। अब इन रुपयों की बरामदगी के बाद झारखंड में सियासी आरोप-प्रत्यारोप शुरु हो गया है। इसको लेकर जेएमएम और बीजेपी आमने-सामने आ गए हैं।
Giridih Cash Scandal : भ्रष्टाचार और पैसो का अंबार देखना हो तो झारखंड आइए-निशिकांत दुबे
बीजेपी ये रुपये जेएमएम और कांग्रेस की बता रहे हैं तो वही जेएमएम ने भी इन रुपयों को लेकर बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है। गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट करते हुए कहा है कि अगर भ्रष्टाचार और पैसो का अंबार देखना हो तो झारखंड आइए। उन्होंने जेएमएम और कांग्रेस कपर तंज कसते हुए कहा है कि गिरिडीह में चुनाव को प्रभावित करने के लिए ये 25 लाख रुपए जेएमएम के बरामद किये गए हैं। जेएमएम और कांग्रेस का जुगाड़ तो देखिए।

वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में अपनी हार को निश्चित सामने देखकर झामुमो और कांग्रेस धन-बल के सहारे चुनाव प्रभावित करना चाहती है। हेमंत जी, झारखंड के जागरूक मतदाता पैसों के लालच में नहीं फंसने वाले हैं। आपकी काठ की हांडी बार-बार चढ़ने वाली। इस चुनाव में जनता की जीत होगी, भाजपा की जीत होगी।
झारखंड पुलिस से बच कर चवन्नी भी पार नहीं करा पाइयेगा-जेएमएम
वहीं इस पर जेएमएम ने भी तंज कसते हुए कहा है कि हेलिकॉप्टर में ले जाते-जाते बीजेपी अब टायरों में भी पैसे छुपाकर ले जाने लगा है। क्या दिन आ गए हैं। इन पैसों को झारखंड पुलिस ने जब पूरी मुस्तैदी के साथ इनके काले धन को पकड़ा तब अब हम पर ही इसका बिल फाड़ने लगे। साहब थोड़ा अपने दल के लोगों से पूछिए कि आखिर क्यों गाड़ी छोड़ कर भाग गए वहां से। बाहर के फोर्स तो मदद कर देगी आपकी पर झारखंड पुलिस से बच कर चवन्नी भी पार नहीं करा पाइयेगा।
Highlights