Giridih Crime : गिरिडीह पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक बार बड़ी कार्रवाई करते हुए फिर चार साइबर अपराधी को पकड़ने में सफलता पाई है। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से पुलिस ने 7 मोबाइल सहित कई सामान भी बरामद किया है।
छापेमारी करते हुए 4 साइबर अपराधी दबोचे गए
प्रेस वार्ता कर मामले की जानकारी देते हुए गिरिडीह एसपी डॉ बिमल कुमार ने कहा कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि गिरिडीह के ताराटांड थाना क्षेत्र के ग्राम बढकीटाड़ स्थित गिरिडीह-दुण्डी मुख्य सड़क के किनारे उसरी नदी के पास कुछ साइबर अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं।
ये भी पढ़ें-Bokaro : हैप्पी स्ट्रीट फिर से हुआ शुरू, लोगों ने की बोकारो स्टील प्रबंधन की सराहना…
मिली सूचना के आधार पर साइबर डीएसपी आबिद खान के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया। छापेमारी टीम में पुलिस निरीक्षक विजय कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक पुनित कुमार गौतम, गुंजन कुमार, सहायक अवर निरीक्षक संजय मुखियार, हवलदार मो० कमाल अख्तर खाँ, आरक्षी कृष्णा कुमार सिंह और पुलिस लाईन के सशस्त्र बल के सहयोग से छापामारी की गई।
Giridih Crime : Bank of India के अधिकारी बनकर आम लोगों से करते थे ठगी
इस छापेमारी में कुल 04 साइबर अपराधियों को उसरी नदी के पास से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधी में अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के पहरमा का विकास मंडल, पेरहेता का संदीप राय, पहरमा का सुधीर पंडित, पेरहेता का अजय राय शामिल है।गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने 7 मोबाइल, 9 सिम कार्ड, 1 बाइक बरामद किया है।
ये भी पढ़ें- Dhanbad Accident : स्कॉर्पियो और बाइक में जोरदार टक्कर, बाइक सवार गंभीर…
गिरफ्तार अभियुक्तो ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि ये Bank of India के अधिकारी बनकर आम लोगों के Whatsaap पर KYC Update करने से संबंधित Apk फाइल भेजकर उनसे खाते की निजी जानकारी प्राप्त कर ठगी करते है। इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं के मोबाइल पर कॉल कर उन्हें मातृत्व लाभ दिलाने का झांसा देकर उनके साथ ठगी करते है।
गिरिडीह से नमन नवनीत की रिपोर्ट—
Highlights