Giridih Crime : गिरिडीह जिला के गावां प्रखंड में अवैध क्रशरों की भरमार है। जहां प्रतिदिन इन अवैध क्रशरों में बोल्डर खपाया जा रहा है। बता दें कि इन अवैध क्रशरों में बॉल्डर की आपूर्ति के लिए गावां व तिसरी इलाकों के वन क्षेत्र समेत कई जगहों पर अवैध माइनिंग किया जाता है।
ये भी पढ़ें- Gumla Breaking : अंधविश्वास ! बुजुर्ग को जलती चिता में फेंका मौत, जांच में जुटी पुलिस…
Giridih Crime : जिम्मेवार अधिकारी सब कुछ जान कर भी आंखे बंद रखते हैं
गावां में जिसकदर दिन के उजाले में ही अवैध बोल्डरों को इन क्रशरों में बेरोकटोक पहुंचाया जाता है और जिम्मेवार अधिकारी सब कुछ जान कर भी आंखे बंद किये हुए है। यह कहा जा सकता है कि क्रशर एवं खनन के इस अवैध कारोबार में संबंधित अधिकारियों की मौन स्वीकृति प्राप्त है। तभी तो दिन के उजाले में भी गावां थाना और प्रखंड कार्यालय से सटे सड़कों पर अवैध बोल्डर और गिट्टी का परिवहन होता है और कोई कार्रवाई नहीं होती है।
ये भी पढ़ें- Garhwa Arrest : गढ़वा से 9 लूटेरे गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक…
गावां के केंदुआडीह, हड़हड़ा, गदर, गणपतबागी कई जगहों पर वर्षों से अवैध क्रशर का संचालन धड़ल्ले से हो बेरोकटोक रहा है। वहीं गावां के गनपतबगी में एक क्रशर को माइनिंग विभाग से लाइसेंस भी मिला है, तो वहां विभाग से आंकड़ो की हेराफेरी कर राजस्व की चोरी हो रही है।
पर्यावरण का संतुलन बिगड़ रहा है
इन अवैध क्रशरों के संचालन से जहां एक ओर सरकार को राजस्व की क्षति हो रही है, तो इलाके में अवैध खनन को भी बढ़ावा मिल रहा। इससे पर्यावरण का संतुलन भी बिगड़ रहा है। पत्थरों का लगातार दोहन होने से आसपास के पहाड़ों का अस्तित्व भी खतरे में पड़ गया है, पत्थरों के उत्खनन से पेड़ पौधे भी नष्ट हो रहे हैं जिससे पर्यावरण पर भारी खतरा भी मंडरा रहा है।
ये भी पढ़ें- Giridih Crime : अवैध माइका कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, दो मालवाहक जब्त…
होगी कार्रवाई : एसडीएम
वहीं इलाके में चल रहे अवैध खनन के मामले में एसडीएम अनिमेष रंजन ने कहा कि गावां प्रखंड में चल रहे सभी अवैध क्रशरों पर टीम गठित कर कड़ी कार्रवाई किया जाएगा।
सागर गुप्ता की रिपोर्ट—