Giridih: डुमरी-गिरिडीह पथ पर भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह हादसा मधुबन थाना इलाके के लट्टकट्टो में तब हुआ, जब एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर बाइक सवार को टक्कर मार दी और फिर पेड़ से टकरा गई। मरने वालों में चार स्कॉर्पियो सवारी है, जबकि दो बाइक सवार है।
Highlights
Giridih: स्कॉर्पियो और बाइक में टक्कर
जानकारी के अनुसार, मंगलवार देर रात स्कॉर्पियो और बाइक विपरीत दिशा से आ रही थी। इसी दौरान स्कॉर्पियो चालक संतुलन खो दिया और स्कॉर्पियो ने पहले बाइक सवार को टक्कर मार दी। इसके बाद फिर पेड़ से टकरा गई। इसके बाद घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत से वाहन से शव को बाहर निकाला।
Giridih: हादसे में छह लोगों की मौत
बताया जा रहा है कि इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में चार स्कार्पियो सवारी थे और दो बाइक सवार थे। स्कार्पियो में सवार मृतकों की पहचान मुंगेर मुफ्फसिल थाना अंतर्गत दरियापुर निवासी सोमेश चंद्रा, गोपाल कुमार, गुलाब कुमार के रूप में हुई, जबकि एक की पहचान नहीं हो पाई है। वहीं बाइक पर सवार मृतकों में मधुबन थाना इलाके के छछंदो निवासी बबलू कुमार टुडू तथा मधुबन थाना इलाके के धावाटांड निवासी हुसैनी मियां के रूप में हुई है।