Giridih: पचम्बा के मारवाड़ी मोहल्ले में स्थित कपड़े की दुकान में रात करीब 3 बजे भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि यह आग शॉर्ट सर्किट से लगी। हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। आग ने पूरी तीन मंजिले बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले ली।
Highlights
Giridih: कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग
जानकारी के अनुसार, दुकान में लाखों रुपये के कपड़े जल गए। इमारत की ऊपरी दो मंजिलों पर दुकान मालिक का परिवार रहता है। आग लगने के समय वहां सो रहे चार सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। हालांकि, एक महिलाएं और एक बच्ची अभी भी इमारत में फंसी हुई हैं।
Giridih: आग पर काबू पाने में दमकल की गाड़ियां जुटी
सूचना मिलते ही पचम्बा थाना पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गईं है। अब तक दस दमकल की गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंच चुकी हैं। कपड़े की अधिक मात्रा के कारण आग की लपटें पूरी बिल्डिंग में फैल गई। दमकल विभाग की टीमें आग पर काबू पाने की लगातार कोशिश कर रही हैं।
अपडेट जारी है…
नमन नवनीत की रिपोर्ट