Giridih News: तिसरी में माइका माफियाओं के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कार्रवाई हुई है. केवटाटांड में गुप्त सूचना के आधार पर खोरीमहुआ एसडीएम अनिमेष रंजन, एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में दो अवैध माइका गोदाम में छापेमारी कर लाखों रुपये की माईका और माइका मिलर मशीन को जब्त किया है. प्रशासन के द्वारा की गई यह कार्रवाई के बाद माइका माफियाओं में हड़कंप मच गया है. इस बाबत एसडीएम अनिमेष रंजन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि केवटाटांड स्थित एक स्कूल के बगल में अवैध रूप से माइका माफियाओं के द्वारा माइका का अवैध रूप से गोदाम का संचालन किया जा रहा है.
Giridih News: 4000 से अधिक बोरा माईका और माईका मिलर मशीन जब्त
इसी सूचना के बाद यह कार्रवाई की गई और इस कार्रवाई के दौरान करीब 4000 से अधिक बोरा माइका और माइका मिलर मशीन को जब्त किया गया है. उन्होंने बताया कि इस मामले में संबंधित माफियाओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. छापेमारी अभियान के दौरान तीसरी के बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारी समेत भारी संख्या में पुलिस बल के जवान मौजूद थे. बता दें कि गावां प्रखंड के कई इलाकों में अवैध माइका का उत्खनन और परिवहन अभी भी जारी है. वन विभाग की छापेमारी सिर्फ माइका और उपकरण तक ही सीमित रह गई है.
Highlights

