Giridih News: लग्जरी कार से बिहार ले जाई जा रही अवैध शराब को गिरिडीह जिले के तिसरी पुलिस ने जब्त कर लिया है. साथ ही चालक को भी मौके से गिरफ्तार किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार वाइट कलर की BR09V5182 नंबर की नई टोयोटा ग्लैंजा कार में बंगाली कंपनी की शराब लोड कर तिसरी होते हुए लोकाय, थानसिंह डीह के बाद बिहार ले जाया जा रहा था. इसी दौरान तिसरी थाना क्षेत्र के बरमसिया-चंदौरी रोड़ में इस कार ने एक ऑटो को टक्कर मार दी. जिसके बाद लोगों की भीड़ लगी और कार में शराब होने के शक पर उसकी तलाशी ली गई तो कार में भारी मात्रा में अवैध शराब रखा हुआ था.
लोगों ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी. हालांकि इसी बीच वाहन चालक ने कार को घटना स्थल से हटाकर नईटांड गांव जाने वाले रस्ते में छुपा दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को ढूंढ़ निकाला साथ ही चालक को भी हिरासत में लेकर थाना ले आई. कार में डिक्की के अलावे बोनट के नीचे इंजन के पास के खाली जगहों में शराब के पैकेट भरे गए थे. कार के निचले हिस्से को टिन के चादर व स्क्रूप के सहारे जाम कर उसमें यह शराब भरा गया था.
IND vs SA 1st ODI: Ranchi में कोहली का ‘विराट’ शतक, तोड़ डाले 5 बड़े रिकॉर्ड
Giridih News: पुलिस ने जप्त की 284 बोतल अवैध बंगाल शराब
खोरीमहुआ अनुमंडल पदाधिकारी ने सोमवार को तिसरी थाना परिसर में प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि उक्त कार में ओनली सेल फोर बंगाल की 180 एमएल की 274 और 180 एमएल की ही 10 पीस, कुल 284 बोतल अवैध शराब लोड कर ले जाया जा रहा था. पुलिस ने नईटांड के पास से कार को जब्त किया है. साथ ही चालक को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चालक बिहार के बेगूसराय जिले के विष्णुपुर का रहने वाला राजेश मंडल पिता बनारसी मंडल है. कार्रवाई में प्रभारी एसआई नंदजी राय, हवलदार उमेश भारती, नीरज कुमार और राहुल कुमार शामिल थे.
Highlights
