Giridih News: खोरी महुआ अनुमंडल क्षेत्र में अवैध खनन एवं परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने के उद्देश्य से अनुमंडल प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे सतत विशेष अभियान के क्रम में बुधवार को बड़ा एक्शन लिया गया. खोरीमहुआ अनुमंडल पदाधिकारी अनिमेष रंजन तथा धनवार अंचलाधिकारी यशवंत कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से घोड़थम्बा क्षेत्र में विशेष छापेमारी अभियान संचालित किया.
Giridih News: ओवरलोड वाहन को किया गया जब्त
अभियान के दौरान घोड़थम्भा के समीप एक हाईवा वाहन संदिग्ध परिस्थिति में पाया गया. जांच करने पर पुष्टि हुई कि वाहन में अवैध रूप से पत्थर लदा हुआ था. वाहन को परिवहन बिना वैध चालान तथा निर्धारित सुरक्षा मानकों का पालन किए बिना चला रहे थे. साथ ही वाहन ओवरलोड पाया गया. मौके पर ही हाईवा को स्थानीय पुलिस के द्वारा जब्त कर लिया गया साथ ही संबंधित प्रावधानों के तहत कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है.
Highest Debt Country 2025: IMF ने जारी किया सबसे कर्जदार देशों की लिस्ट, टॉप-10 में भारत का नाम नहीं
Giridih News: अवैध वाहनों के खिलाफ अपनाई गई जीरो टॉलरेंस की नीति
अनुमंडल पदाधिकारी अनिमेष रंजन ने स्पष्ट कहा कि अवैध खनन, अवैध परिवहन, ओवरलोडिंग और बिना चालान परिचालन के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है. क्षेत्र में सघन निगरानी जारी रहेगी और ऐसे सभी मामलों में वाहन स्वामी, चालक, आपूर्तिकर्ता एवं संलिप्त अन्य व्यक्तियों पर कड़े दंडात्मक प्रावधान लागू किए जाएंगे.
Highlights
