Giridih News: धनवार थाना क्षेत्र अंतर्गत घोड़थम्बा-गोरहन्द मुख्य मार्ग पर हरलाई मोड़ के समीप बुधवार देर शाम को एक सड़क हादसा हो गया. इस दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. प्राप्त जानकारी के अनुसार, नवागढ़ चट्टी पंचायत के डुमरी गांव में आयोजित यज्ञ के प्रचार से लौट रही सवारी गाड़ी को गोरहन्द से घोड़थम्बा की ओर जा रही जानवरों से लदी एक पिकअप वैन ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप वैन सड़क पर ही पलट गई और दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए.
Giridih News: 10 लोग थे गाड़ी में सवार
हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई. यज्ञ प्रचार से लौट रही गाड़ी में कुल 10 लोग सवार थे. जिनमें से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसमें त्रिलोकी चौधरी, पिता टोकन चौधरी (उम्र 45 वर्ष), अर्जुन चौधरी, पिता बुधन चौधरी (उम्र 50 वर्ष), महेंद्र चौधरी, पिता वकील चौधरी (उम्र 30 वर्ष), सागर कुमार, पिता केदार चौधरी (उम्र 18 वर्ष) शामिल हैं.
Dhanbad News: पेट्रोल पंप मालिक के बेटे को लगी गोली, दुर्गापुर किया गया रेफर
Giridih News: गाड़ी चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए टाला बड़ा हादसा
स्थानीय लोगों के अनुसार, सवारी गाड़ी के चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बड़ा हादसा होने से बचा लिया. गनीमत रही कि इस दुर्घटना में किसी की जान नहीं गई. घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने मानवता का परिचय देते हुए सभी घायलों को वाहन से बाहर निकाला और 108 एंबुलेंस की सहायता से इलाज के लिए रेफरल अस्पताल धनवार भेजा. सूचना मिलने पर धनवार पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क के किनारे हटाकर यातायात बहाल कराया.
Highlights

