Wednesday, July 9, 2025

Related Posts

Giridih: कुरैशी मोहल्ला में दो पक्षों में जमकर हुई पत्थरबाजी, मौके पर पहुंचकर पुलिस ने पत्थरबाजों को खदेड़ा

Giridih: जिले के नगर थाना क्षेत्र के कुरैशी मोहल्ला में मंगलवर की सुबह पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर पथराव हो गया। पथराव की इस घटना के बाद आसपास के इलाके में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। इधर जैसे ही घटना की जानकारी नगर थाना पुलिस को मिली तो नगर थाना प्रभारी शैलश प्रसाद सदलबल मौके पर पहुंचे और पथराव कर रहें लोगों को खदेड़ कर भगाया।

Giridih: दो पक्षों में जमकर हुई पत्थरबाजी

मिली जानकारी के अनुसार, शहर के कुरैशी मोहल्ला और मछली मोहल्ला के एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर विवाद चला रहा है। इसी विवाद को लेकर दो दिन पूर्व भी दोनों पक्ष के लोगों के बीच मारपीट हो गयी थी। इसी विवाद के बाद आज सुबह एक बार फिर दोनों पक्ष के लोग आपस में भीड़ गए और फिर देखते ही देखते दोनों पक्ष के लोगों के बीच पथराव होने लगा।

Giridih: पुलिस ने पत्थरबाजों को खदेड़ा

इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सभी को खदेड़ कर भगाया। इधर मामले की जानकारी मिलने के बाद डीएसपी नीरज कुमार सिंह भी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं और इलाके में पेट्रोलिंग तेज कर दी गई है। फिलहाल, घटनास्थल पर पुलिस की टीम तैनात है।

Giridih: डीएसपी ने की अपील

डीएसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि मुहर्रम की रात को दो मुहल्ले के लोगों के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हुई थी। उसी के बाद आज यह घटना घटित हुई है। पुलिस की टीम मौके पर तैनात है और स्थिति सामान्य है। लोगों से अपील की जा रही है कि कानून को अपने हाथ में ना ले, कानून का सहारा ले।

गिरिडीह से नमन नवनीत की रिपोर्ट