Giridih: तिसरी थाना क्षेत्र में अवैध बालू लदा ट्रैक्टर ने भागने के क्रम में सीओ की गाड़ी में टक्कर मार दी और ड्राइवर गाड़ी को चालू छोड़कर भाग गया। इससे गाड़ी का टेलर सड़क किनारे स्थित खेत में जा पलटा। इसके बाद सीओ ने गाड़ी से उतरकर पुलिस को फोन किया, लेकिन इसी दौरान ट्रैक्टर मालिक का आदमी आया और सब के सामने टेलर खोल इंजन लेकर फरार हो गया। इस बीच पुलिस ने मौके से राकेश यादव नामक एक युवक को हिरासत में लिया है।
Highlights
Giridih: बालू लदा ट्रैक्टर ने सीओ की गाड़ी में मारी टक्कर
मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को तिसरी के अंचलाधिकारी अखिलेश प्रसाद अपने आवास से पंचायत भवन जा रहे थे। इसी बीच उन्हें अवैध बालू लदे ट्रैक्टर जाने की सूचना मिली। सूचना के बाद उक्त गाड़ी को पकड़ने के लिए अंचलाधिकारी जैसे ही खम्भाडीह मोड़ पहुंचे तो भंडारी की ओर से आ रहा बालू लदा ट्रैक्टर अंचलाधिकारी को देखकर गाड़ी लेकर भागने की कोशिश करने लगा। इसी दौरान उसने सीओ की सरकारी गाड़ी में टक्कर मार दी।
Giridih: पुलिस ने एक को लिया हिरासत में
टक्कर मारने के बाद ड्राइवर गाड़ी को चालू ही छोड़कर फरार हो गया। इससे बालू लदा ट्रैक्टर सड़क किनारे स्थित खेत में चला गया और उसका टेलर पलट गया। इसके बाद तिसरी पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लेते हुए उक्त टेलर को जब्त किया। हालांकि इस संबंध में सीओ ने अभी कुछ भी नहीं बताया है।
सागर गुप्ता की रिपोर्ट