गिरिडीह में विद्यालय के अध्यक्ष पर सरस्वती विद्या वाहिनी के खाते से 3.51 लाख निकालने का आरोप

गिरिडीह

गिरिडीह. गावां प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरिजन टोला गदर के अध्यक्ष करमनी यादव के द्वारा विद्यालय के सरस्वती विद्या वाहिनी के खाते से 3 लाख 51 हजार रुपये का ट्रांसफर कर अपने खाते में कर लिए जाने का आरोप लगा है। मामले का खुलासा तब हुआ जब विद्यालय के प्राधानाचार्य हरि पंडित माल्डा इंडियन बैंक में खाता अपडेट करवाने गए थे।

गिरिडीह में विद्यालय के अध्यक्ष पर आरोप

अप्डेट्स से पता चला कि तीन किस्त में विद्यालय के खाते से मोबाइल ट्रांजेक्शन के द्वारा साढ़े तीन लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिया गया है। मामले में प्राधानाचार्य ने एसएमसी व स्थानीय जनप्रतिनिधियों को सूचना देकर आपातकालीन बैठक बुलाई। हालांकि इस बैठक में अध्यक्ष शामिल नहीं हुए। बैठक में मामले का जमकर विरोध किया गया।

बैठक में उपस्थित मुखिया अनिता देवी पूर्व मुखिया ब्रह्मदेव शर्मा व उपमुखिया मो शमशेर समेत उपस्थित ग्रामीणों ने रुपये की निकासी को सरासर अन्याय बताया और कहा कि विद्यालय प्रबंधन के द्वारा बच्चों के साथ सरासर अन्याय किया जा रहा है। इसकी जांच कर दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए।

मामले में करमनी यादव ने कहा कि प्रधानाध्यापक के आदेश से हमने यह पैसे की निकासी की है। साथ ही इन पैसों को मैंने विद्यालय के प्रधानाध्यापक के खाते में ट्रांसफर भी किया है। बीईईओ तीतूलाल मंडल ने कहा कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं आया है। मामले में जांचकर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

गिरिडीह से सागर गुप्ता की रिपोर्ट

Share with family and friends: