Giridih : शौर्य व पराक्रम का महापर्व रामनवमी को लेकर रविवार की अहले सुबह पूरा शहर जय श्रीराम के जयकारे से गूंज उठा। हर एक रामभक्त अपने शौर्य और पराक्रम का प्रदर्शन पारंपरिक अस्त्र शस्त्रों के साथ करता दिखा। अहले सुबह जहां एक ओर पो फटने से पहले डंको की आवाज गूंजनी शुरू हो गई थी। वहीं शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में अखाड़ा निकालकर प्रदर्शन किया।

ये भी पढ़ें- Ranchi में रामनवमी पर ड्राई डे का ऐलान, यदि शराब बेचते हुए पाए गए तो…
शौर्य और पराक्रम का प्रदर्शन करते दिखे लोग
इस दौरान जय श्रीराम के जयकारे के बीच अखाड़े में शामिल लोग अपने शौर्य और पराक्रम का प्रदर्शन करते दिखे। सुबह के अखाड़े में शहर के विभिन्न मुहल्लों के अखाड़ा समितियों के द्वारा अखाड़ा निकाला गया। जिसमें लाठी, तलवार समेत अन्य परंपरागत अस्त्रों के साथ युवा, बच्चे, बेटियां शामिल हुई और अखाड़े का प्रदर्शन करते हुए शहर के बड़ा चौक पहुंची।

ये भी पढ़ें- गिर गया Maiyan Samman Yojna का पैसा, इतने लाख…
बड़ा चौक में विभिन्न सामाजिक संगठनो द्वारा मंच बनाया गया है। वहीं इसी मंच से सभी अखाड़े का स्वागत किया गया और खेल का प्रदर्शन कर रहे रामभक्तो का उत्साह बढ़ा रहे थे। वहीं शहर में 72 बालिकाओं का शौर्य प्रदर्शन चर्चा का विषय बना रहा। 72 बालिकाओं ने अपने शौर्य का प्रदर्शन किया।
ये भी पढ़ें- रामनवमी पर CM Hemant Soren ने पत्नी कल्पना सोरेन संग सीएम आवास में की पूजा-अर्चना…
Giridih : बच्चियों ने दिखाए एक से एक करतब

इस प्रदर्शन में शामिल बच्चियों ने एक से एक करतब दिखाए। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कुटुंब प्रबोधन के तत्वावधान और माता अहिल्याबाई होलकर वाहिनी के बैनर तले बच्चियों ने प्रदर्शन किया। इस आयोजन से समाज में नारी सशक्तिकरण, सांस्कृतिक चेतना और आत्मरक्षा के प्रशिक्षण के संदेश को लेकर एक प्रेरणास्रोत बनकर उभरा है।
ये भी पढ़ें- Palamu Murder : घर पर अचानक घुस आए अपराधी और मार दी गोली, महिला की मौत, एक धराया…
वहीं जिला प्रशासन द्वारा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया है और शहर के बड़ा चौक में एसपी डॉ बिमल कुमार, एसडीएम श्रीकांत यशवंत विस्पुते, एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, डीएसपी नीरज सिंह, नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद अर्धसैनिक बलों के साथ तैनात थे। इस दौरान सीसीटीवी कैमरा और ड्रोन से अखाड़ों पर नज़र रखी जा रही थी।
नमन नवनीत की रिपोर्ट–
Highlights