Giridih : दुकानदार ने शराब का अधिक दाम वसूला, फिर जो हुआ…

Giridih

Giridih : गिरिडीह के गावां प्रखंड के सरकारी शराब काउंटर में निर्धारित मूल्य से अधिक रुपये लिया जा रहा है। प्रति बोतल पर 10 से 20 रुपये अवैध वसूली की जा रही है। जिसका बुधवार की शाम ग्राहकों ने विरोध करते हुए हंगामा कर दिया।

ये भी पढ़ें- Breaking : डोरंडा में बीच बाजार अंधाधुन फायरिंग, पुलिस जुटी जांच में… 

घटना की सूचना मिलने के बाद उपप्रमुख प्रतिनिधि गणेश यादव व पंसस उमेश साव के नेतृत्व में कुछ ग्राहकों ने गावां बाइपास व गावां बाजार स्थित शराब काउंटर पर पहुंचे व काउंटर में उपस्थित कर्मियों को सख्त हिदायत देते हुए अधिक दाम वसूलने पर फटकार लगाई गई।

काउंटर के बाहर चिपकाया गया पोस्टर

इस दौरान लोगों ने काउंटर के अंदर व बाहर पोस्टर भी चिपकाए, जिसमे प्रिंट रेट से अधिक मूल्य लेने पर दिए गए नंबर पर सम्पर्क करने की बात भी कही गई। मौके पर काउंटर में शराब खरीद रहे कुछ युवकों से अधिक मूल्य लिया गया था। जिसे बाद में वापस भी करवाया गया।

Share with family and friends: