Giridih : गिरिडीह जिले के भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरियाडीह में उस समय अफरातफरी का माहौल बन गया जब धान को उबालने के लिए जलाए गए चूल्हा की चिंगारी से खलिहान में भीषण आग लग गई। घटना में हजारों की संपति जलकर राख गयी।
ये भी पढ़ें- Dhanbad : घरवालों ने नहीं खरीद दिया मोबाइल तो युवती ने खा लिया जहर, मौत…

Giridih : लाखों का सामान जलकर खाक
बताया गया चूल्हे की चिंगारी से गांव निवासी सोनाराम मुर्मू के खलिहान में आग लग गयी। इस दौरान बिचाली की ढेर में आग फैल गयी। देखते ही देखते घटना में खलिहान में रखा बिचाली, धान, नल-जल योजना के तहत लगा सोलर सिस्टम व पानी टंकी, आस पास का पेड़ पौधा भी जल गया।
ये भी पढ़ें- Jharkhand Budget Session के दौरान बीच सदन में ही भिड़ गए जयराम और मंत्री शिल्पी, फिर हुआ…
इस आग लगी की घटना में एक लाख से भी अधिक लागत की संपति की नुकसान की आशंका है। ग्रामीणों की काफी प्रयास के बावजूद आग पर काबू नहीं पाया जा सका।
पंचानंद राय की रिपोर्ट–