Giridih : अपनी मां, भाई और भाभी को गोली मारने वाला दरिंदा धराया

Giridih : अपनी ही मां, भाई और भाभी की हत्या करने वाला दरिंदा धराया, जिंदा गोली बरामद...

Giridih : गिरिडीह पुलिस ने एक बार फिर से बड़ी कार्रवाई करते हुए अपराध की घटना कोई अंजाम देने की योजना बना रहे एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार अपराधी का नाम रीतलाल यादव उर्फ़ रीतलाल महतो है जो बिरनी थाना क्षेत्र के भरकट्टा ओपी के पिपराडीह का रहने वाला है।

ये भी पढ़ें- Dhanbad : सिंह नेचुरल आउटसोर्सिंग कंपनी के समर्थक और ग्रामीण आमने-सामने, जमकर हुई… 

4 दिन पहले ही अपनी मां-भाई समेत तीन को गोली मारकर फरार हुआ था आरोपी

यह वही अपराधी है जिसने चार दिन पूर्व अपने ही घर में अपनी मां-भाई समेत तीन लोगों को गोली मार दी थी। गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने एक देशी पिस्टल, 7.62 एमएम की एक जिन्दा गोली बरामद किया है। गिरिडीह एसपी डॉ. बिमल कुमार ने प्रेसवार्ता कर बताया कि गुरुवार की सुबह गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति पिस्टल के साथ किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के उद्देश्य उमवि गारागुरो भरकट्ट्टा ओपी (बिरनी) के पास घूम रहा है।

Giridih : पिस्टल और जिंदा गोली बरामद

सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु एसडीपीओ बगोदर-सरिया धनंजय राम के नेतृत्व में पुअनि आकाश भारद्वाज थाना प्रभारी बिरनी, बिरजु राम एवं आरक्षी लोदो मुण्डा के साथ एक टीम बनाकर उमवि गारागुरु भेजा गया। पुलिस टीम को देखते ही संदिग्ध व्यक्ति भागने लगा जिसे पुलिस बल के द्वारा खदेड़कर पकड़ा गया। पकड़ाये व्यक्ति की जब तलाशी ली गई तो उसके पास से एक अवैध पिस्टल तथा एक मैगजीन से 7.65 एमएम का एक जिन्दा गोली बरामद हुई।

ये भी पढ़ें- दिल्ली से Ranchi लौटे गुलाम अहमद मीर और केशव महतो, इस दिन जारी होगा उम्मीदवारों का नाम… 

पूछताछ के क्रम में यह पता चला कि यह अपराधी बिरनी (भरकट्टा ओपी) आर्म्स एक्ट में वांछित अपराधी है, जिसकी घटना के बाद से ही तलाश थी। इस छापेमारी दल में पुअनि आकाश भारद्वाज थाना प्रभारी बिरनी, पुअनि प्रकाश रंजन ओपी प्रभारी भरकट्टा ओपी, आ. 72 बिरजु राम एवं आ 364 लोदो मुण्डा रिजर्व गार्ड भरकट्टा ओपी शामिल थे।

गिरिडीह से नमन नवनीत की रिपोर्ट—

Share with family and friends: