पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भाजपा के फायर ब्रांड नेता के रूप में विख्यात हैं। वे अपनी बेबाक बयानों के लिए अधिक जाने जाते हैं। एक बार फिर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बहुत ही बेबाकी से देश में एनआरसी की मांग की। सोमवार को पटना में गिरिराज सिंह ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बयानों का जिक्र करते हुए न सिर्फ ओवैसी पर भड़के बल्कि देश में एनआरसी की मांग भी की।
उन्होंने कहा कि ओवैसी देश में सिर्फ भ्रम फैला रहे हैं। 1951 में देश में मुस्लिमों की संख्या 2.5 करोड़ से 2.8 करोड़ थी जो कि अभी के समय में बढ़ कर 17 करोड़ है वहीं अघोषित आंकड़ों के हिसाब से मुस्लिम की आबादी 25 करोड़ है। 1951 में हिंदू की आबादी 30 करोड़ थी जो कि बढ़ कर आज के दिन में 90 करोड़ है। इतने दिनों में हिंदू की आबादी तीन गुना बढ़ी जबकि मुस्लिमों की 7 करोड़ फिर भी ओवैसी कहते हैं कि अगले 80-90 वर्षों में भी भारत के मुसलमान हिन्दुओं की बराबरी नहीं कर सकेंगे। ओवैसी जैसे लोग ये सब सिर्फ भ्रम और अफवाह फैला रहे हैं।
गिरिराज सिंह ने कहा कि देश में एनआरसी जल्दी से लागू किया जाए ताकि बांग्लादेशी घुसपैठ पर अंकुश लगाया जा सके। अगर ऐसा नहीं किया गया तो यह पूरे देश के लिए बड़ा संकट होगा खास कर बंगाल के लिए। बिहार में भी पीएफआई ने बहुत ही तेजी से अवैध बांग्लादेशियों को व्यवस्थित किया। बता दें कि अभी हाल ही में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने हिंदू स्वाभिमान यात्रा निकाला था और इस दौरान बिहार में खूब राजनीति हुई थी। गिरिराज सिंह के इस यात्रा का उनकी खुद की पार्टी भाजपा और सहयोगी दलों ने भी समर्थन नहीं किया था।
यह भी पढ़ें- ‘उद्योग हेतु बेहतर है बिहार की नीतियां, सरकार ने बेंगलुरु में आयोजित की इन्वेस्टर्स मीट’…
Giriraj Giriraj Giriraj Giriraj
Giriraj
Highlights

