बेगूसराय : बेगूसराय के सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर जमकर हमला बोला है। साथ ही साथ गिरिराज सिंह ने तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म पर विवादस्पद बयान देने वाले बयान पर भी निशाना साधा है।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि लाल यादव और नीतीश कुमार से मैं पूछना चाहता हूं कि आपने पहले बिहार में धार्मिक साथियों को बंद किया। अब आप मुंबई में आईएनडीआईए का मीटिंग करने के बाद क्या आपने अपने एजेंडा में यहीं सब रखा है। मैं चुनौती के साथ कहना चाहता हूं कि लालू यादव और नीतीश कुमार इसका जवाब दें। क्या भारत के सनातन को खत्म करने की साजिश है। बिहार के सनातन को खत्म करने का अगर यह साजिश है मैं भी चुनौती स्वीकार करता हूं। लालू और नीतीश आपको जवाब देना होगा। आप हिंदुओं को जात में बांटना चह कर चाहते हैं भाई सनातन को समाप्त करूं यह संभव नहीं है।
आपको बताते चले की तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि ने सनातन धर्म पर अपने बयान के बाद विवादास्पद विवाद खड़ा कर दिया है। एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने उस समय विवाद खड़ा कर दिया। जब उन्होंने सनातन धर्म को ‘मलेरिया’ और ‘डेंगू’ से जोड़कर इसके उन्मूलन का आह्वान किया।
https://22scope.com/giriraj-singh-thundered-that-nitish-babu-is-in-the-role-of-dhritarashtra/
मनोहर कुमार सिंह की रिपोर्ट